संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि 18 जनवरी और 19 अप्रेल 2023 को सयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक के साथ समझौता किया गया था, जिसमें भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की बात थी। लेकिन निदेशक डीएलबी अपने लिखित समझोते की क्रियान्विति नहीं कर रहे हैं और 2018 कि तर्ज पर सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर आरक्षण के साथ सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे। इसलिए सरकार जब तक पदों का आरक्षण हटाकर वाल्मीकि समाज को सफाई कर्मचारी भर्ती में प्राथमिकता नहीं देगी, हम काम पर नहीं आएंगे।
अधिकारी सरकार को रिपीट नहीं कराना चाहते
डंडोरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा थी कि वाल्मीकि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी मिले, इसलिए 30 हजार पदों की भर्ती निकाली है, लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अधिकारी नहीं चाहते कि सरकार रिपीट हो। 2018 में हम भाजपा सरकार को सबक सिखा चुके हैं।