लंदन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए राजस्थान एसोसिएशन ऑफ यूके ने सचिन पायलट और सतीश पूनिया को आमंत्रित किया है। इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्षों को किसी सार्वजनिक मंच पर पिछले 10-11 साल में एक साथ नहीं देखा गया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वहां प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के साथ ही कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। पूनिया 10 दिसंबर तक यूके की यात्रा पर रहेंगे। इंग्लैण्ड दौरे पर पूनियां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ओवरसीज फ्रेंडस आॅफ बीजेपी के कार्यक्रम में स्पीकर के रूप में पूनियां हिस्सा लेंगे। पूनियां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लंदन में होने वाले ‘स्नेह मिलन कार्यक्रम’ में भाग लेंगे। पूनियां का ‘जाट महासभा यूके’ की ओर से स्वागत किया जाएगा। ‘अक्षरधाम ट्रस्ट यूके’ की ओर से आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में भी वे भाग लेंगे तथा इंग्लैण्ड में गांधीजी, विवेकानन्द एवं उद्यम सिंह के स्मारकों का भ्रमण कर श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। वे लंदन स्थित इस्काॅन मंदिर के भी दर्शन करेंगे। पूनियां आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भी जाएंगे और भारतीय विद्यार्थियों से भी मुलाकात कर संवाद करेंगे।
वहीं कांग्रेस नेता और सरकार के मंत्री मानते हैं कि राजनीति में आपसी प्रतिद्वंद्विता भले हो सकती है लेकिन विदेश में राजनेताओं ने आमतौर पर किसी तरह की प्रतिद्वंद्विता नहीं दिखाई है। लंदन में होने वाले प्रवासी सम्मेलन में भी दोनों नेता सद्भाव के साथ प्रदेश के विकास के विजऩ पर ही बात करेंगे।
बीजेपी और कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्षों के मंच साझा करने से पांच दिसंबर का दिन राजस्थान के भविष्य के लिए कितनी मजबूत इबारत लिखेगा, इसका इंतजार सभी प्रदेशवासियों को रहेगा।