scriptजब Sachin Pilot से Reporter ने पूछा, ‘क्या मैं राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री से बात कर रही हूँ?’ | Sachin Pilot reacts on Next Chief Minister Rajasthan question | Patrika News
जयपुर

जब Sachin Pilot से Reporter ने पूछा, ‘क्या मैं राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री से बात कर रही हूँ?’

Sachin Pilot reacts on Next Chief Minister Rajasthan question – कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव की सरगर्मियां – सीएम अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट भी चर्चा में – गहलोत की संभावित दावेदारी, इधर बदलाव की आशंकाएं – ‘सस्पेंस’ के बीच कयासबाजी का सिलसिला परवान पर – मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दे रहे सचिन पायलट – अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर पायलट का ‘गोलमोल’ जवाब
 

जयपुरSep 22, 2022 / 01:39 pm

Nakul Devarshi

Sachin Pilot reacts on Next Chief Minister Rajasthan question

Sachin Pilot reacts on Next Chief Minister Rajasthan question : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री पद पर बदलाव की सुगबुगाहट और चर्चाएं भी परवान पर हैं। राजनीतिक दलों के दफ्तरों से लेकर सोशल मीडिया तक और जयपुर से लेकर नई दिल्ली तक, बस एक ही बात पर चर्चा हो रही है कि क्या कांग्रेस की कमान बतौर अध्यक्ष सीएम अशोक गहलोत संभालेंगे? यदि हां, तो क्या वे मुख्यमंत्री पद के दायित्व से मुक्त होंगे? यदि हाँ, तो क्या मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को प्रदेश का नेतृत्व करने का मौक़ा मिलेगा?

 

इन तमाम सवालों के बीच सभी की नज़रें जितना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फैसले पर टिकी हुई हैं, उतनी ही नज़रें शायद सचिन पायलट की ‘संभावित’ नई ज़िम्मेदारी को लेकर भी बनी हुई हैं। सस्पेंस के बीच कयास का दौर जारी है।

 

‘कॉन्फिडेंट’ दिख रहे सचिन!
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के काउंटडाउन के बीच सचिन पायलट की बॉडी लैंग्वेज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री पद को लेकर हालांकि वे कोई सीधा-सीधा जवाब तो नहीं दे रहे, लेकिन जवाब में उनकी ‘उम्मीद’ साफ़ नज़र आने लगी है। मीडिया को हर तरह की संभावनाओं पर जवाब देने में पायलट हमेशा की तरह कॉन्फिडेंट दिखाई दे रहे हैं।

 

रिपोर्टर का सवाल, सचिन का जवाब
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इन दिनों मीडिया की सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के बीच उनकी प्रतिक्रियाएं लेने की मीडिया में जैसे होड़ सी बनी हुई है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पत्रकार सचिन पायलट से पूछती है, ‘क्या मैं राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री से बात कर रही हूँ?’

 

जवाब में पायलट कहते हैं, ‘भविष्य में क्या होगा मैं नहीं जानता, लेकिन चुनाव आने वाले हैं कांग्रेस अध्यक्ष के, कुछ निर्णय लीडरशिप को लेने हैं, भविष्य में क्या होगा मैं नहीं जानता हूँ, लेकिन हम सभी की सामूहिक मंशा ये है कि हम मजबूत होकर निकलें, चुनाव जीतें, अलग-अलग राज्यों के अंदर, राजस्थान में हम 30 साल से दोबारा सरकार नहीं बना पा रहे हैं। उस परिपाटी को तोड़ना है। राजस्थान में दोबारा सरकार बनानी है, उसके लिए जो करना है हम करेंगे और आने वाले समय में देखिएगा कि भाजपा को चुनौती देकर कांग्रेस ही हरा सकती है, ये बात भी स्पष्ट है।

Hindi News / Jaipur / जब Sachin Pilot से Reporter ने पूछा, ‘क्या मैं राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री से बात कर रही हूँ?’

ट्रेंडिंग वीडियो