इस मामले पर राजस्थान के राजनेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “विश्व के श्रेष्ठ पहलवानों को पराजित कर ओलंपिक रेसलिंग के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना चुकीं विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय ओलंपिक संघ मजबूती से विनेश का पक्ष रखेगा और न्याय दिलवाएगा।”
राजस्थान के राजनेताओं ने व्यक्त की प्रतिक्रिया
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और लिखा, “फाइनल मैच से पूर्व 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण विनेश फोगाट जी का अयोग्य घोषित किया जाना प्रत्येक भारतवासी के लिए अत्यंत दुख का विषय है। इस कठिन परिस्थिति में समस्त राष्ट्र आपके साथ एकजुट खड़ा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप न केवल मैदान में शानदार पुनरागमन करेंगी, अपितु अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से वैश्विक पटल पर मां भारती को पुनः गौरवभूषित करने में सफल होंगी।”
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने लिखा, “विनेश फोगाट, हम सभी को आप पर गर्व हैं और हमेशा रहेगा। आप देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। कभी–कभी किस्मत हमारे साथ नहीं होती, मगर आपकी मेहनत और जज्बे में कोई कमी नहीं थी। हम सभी को पूर्ण विश्वास हैं कि आप फिर वापसी करेंगी, पूरा भारत आपके साथ है।”
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लिखा, “हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उट्ठे, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं। भारत के हर नागरिक को आप पर गर्व है विनेश। हौसला रखो, हिम्मत रखो। हम आपके साथ खड़े हैं। यह देश आपके साथ खड़ा है।”