scriptRajasthan News: विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन के बाद क्या बोले सचिन पायलट, CM की प्रतिक्रिया भी जानिए | Sachin Pilot and Bhajanlal Sharma reaction after Vinesh Phogat's disqualification | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन के बाद क्या बोले सचिन पायलट, CM की प्रतिक्रिया भी जानिए

रेसलर विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन के बाद राजस्थान के राजनेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जानिए उन्होंने इस मामले पर क्या कुछ कहा है।

जयपुरAug 07, 2024 / 06:34 pm

Suman Saurabh

Sachin Pilot and Bhajanlal Sharma reaction after Vinesh Phogat's disqualification
जयपुर। ओलंपिक में अपना फाइनल मुकाबला खेलने की तैयारी में जुटी रेसलर विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने के बाद पूरा देश हैरान है। विनेश का यूएसए की प्रतिद्वंद्वी के साथ फाइनल मुकाबला था, लेकिन उनका वजन 100 ग्राम अधिक होने के कारण ओलंपिक प्रशासन ने उन्हें मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। साथ ही मुकाबला भी रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर देशभर में निराशा की स्थिति है। क्योंकि विनेश ने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई थी और अपने अंतिम मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार थी। हालांकि डिसक्वालिफिकेशन की सूचना के बाद विनेश पूरी तरह टूट गई, उन्हें अस्पताल भी ले जाना पड़ा है।
इस मामले पर राजस्थान के राजनेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “विश्व के श्रेष्ठ पहलवानों को पराजित कर ओलंपिक रेसलिंग के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना चुकीं विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय ओलंपिक संघ मजबूती से विनेश का पक्ष रखेगा और न्याय दिलवाएगा।”
यह भी पढ़ें

Paris Olympics 2024: अब नजर राजस्थान के इन युवाओं पर; जानिए कौन हैं ये 2 प्रतिभाशाली खिलाड़ी

राजस्थान के राजनेताओं ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और लिखा, “फाइनल मैच से पूर्व 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण विनेश फोगाट जी का अयोग्य घोषित किया जाना प्रत्येक भारतवासी के लिए अत्यंत दुख का विषय है। इस कठिन परिस्थिति में समस्त राष्ट्र आपके साथ एकजुट खड़ा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप न केवल मैदान में शानदार पुनरागमन करेंगी, अपितु अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से वैश्विक पटल पर मां भारती को पुनः गौरवभूषित करने में सफल होंगी।”
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने लिखा, “विनेश फोगाट, हम सभी को आप पर गर्व हैं और हमेशा रहेगा। आप देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। कभी–कभी किस्मत हमारे साथ नहीं होती, मगर आपकी मेहनत और जज्बे में कोई कमी नहीं थी। हम सभी को पूर्ण विश्वास हैं कि आप फिर वापसी करेंगी, पूरा भारत आपके साथ है।”
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लिखा, “हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उट्ठे, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं। भारत के हर नागरिक को आप पर गर्व है विनेश। हौसला रखो, हिम्मत रखो। हम आपके साथ खड़े हैं। यह देश आपके साथ खड़ा है।”

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन के बाद क्या बोले सचिन पायलट, CM की प्रतिक्रिया भी जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो