scriptRU Election: ऐसा कॉलेज जहां केवल 100 रूपए में हो जाता है छात्रसंघ चुनाव, हजारों स्टूडेंट पढ़ते हैं यहां… | RU Election: college where students union elections held in 100Rs | Patrika News
जयपुर

RU Election: ऐसा कॉलेज जहां केवल 100 रूपए में हो जाता है छात्रसंघ चुनाव, हजारों स्टूडेंट पढ़ते हैं यहां…

एक ओर जहां राजस्थान विश्वविद्यालय और उसकी संघटक कॉलेजों में प्रत्याशी चुनाव में लाखों रूपए खर्च कर देते हैं। साथ ही लिंगदोह समिति की धज्जियां उड़ती है। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान विवि. के ठीक सामने स्थित कानोड़िया कॉलेज में चुनाव कराने का अलग ही तरीका है।

जयपुरAug 26, 2022 / 12:59 pm

Arvind Palawat

ऐसा कॉलेज जहां केवल 100 रूपए में हो जाता है छात्रसंघ चुनाव

ऐसा कॉलेज जहां केवल 100 रूपए में हो जाता है छात्रसंघ चुनाव

अरविंद पालावत/जयपुर। एक ओर जहां राजस्थान विश्वविद्यालय और उसकी संघटक कॉलेजों में प्रत्याशी चुनाव में लाखों रूपए खर्च कर देते हैं। साथ ही लिंगदोह समिति की धज्जियां उड़ती है। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान विवि. के ठीक सामने स्थित कानोड़िया कॉलेज में चुनाव कराने का अलग ही तरीका है। चुनाव में महज 100 रूपए का खर्चा होता है और छात्रसंघ के अध्यक्ष चुन लिए जाते हैं वो भी वोटिंग के माध्यम से। इससे ना तो कॉलेज पर वित्तिय भार आता है और ना ही स्टूडेंट्स का पैसा खर्च होता है। सबसे बड़ी बात चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पूरी पालना भी होती है। कॉलेज में केवल हैंडमेड पोस्टर ही लगाए जाते है।
लिंगदोह की अप्रत्यक्ष विधि से होते हैं चुनाव
कानोड़िया कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर सीमा अग्रवाल ने बताया कि लिंगदोह समिति में चुनाव की दो विधियां हैं। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष पद्धति बताई गई है। ऐसे में कॉलेज अप्रत्यक्ष विधि से वोटिंग कराता है। इसमें पहले क्लास रिप्रजेंटेटिव चुने जाते हैं और उसके बाद उनमें से ही अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्वाचित होते हैं।
यह भी पढ़ेंः RU Election: छात्रसंघ चुनावों में दिखे अलग-अलग रंग, देखें तस्वीरें…

इस बार चुने गए 34 सीआर
कानोड़िया कॉलेज में इस बार 34 क्लास रिप्रजेंटेटिव चुने गए हैं। ये चुनाव 24 अगस्त को हुए हैं। इसमें कक्षा के स्टूडेंट्स अपने प्रतिनिधि चुनते हैं और फिर उन प्रतिनिधियों में से ही आगे चुनाव लड़कर छात्राएं अध्यक्ष समेत अन्य पदों को ग्रहण करती हैं। सीआर के 34 पदों में 13 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुनी गई हैं। इसके साथ ही 12 पदों के लिए मतदान हुआ और 9 कक्षा प्रतिनिधियों को मनोनित किया गया है।
आज मतदान, कल आएंगे नतीजे
प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि सीआर के माध्यम से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव के पदों के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ। मतदान के बाद मतपेटियों को शनिवार सुबह खोला जाएगा और उसके बाद मतगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में समय की भी बहुत बचत होती है। साथ ही चुनाव में पूरा अनुशासन बना रहता है।

Hindi News / Jaipur / RU Election: ऐसा कॉलेज जहां केवल 100 रूपए में हो जाता है छात्रसंघ चुनाव, हजारों स्टूडेंट पढ़ते हैं यहां…

ट्रेंडिंग वीडियो