scriptभर्ती परीक्षा में नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा… नहीं चलेगी आस्तीन पर कैंची, बोर्ड ने दिया आदेश | RSMSSB: rajasthan competition exam dress code new guidelines full shirt-allowed | Patrika News
जयपुर

भर्ती परीक्षा में नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा… नहीं चलेगी आस्तीन पर कैंची, बोर्ड ने दिया आदेश

अधीनस्थ बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में नहीं काटी जाएगी अभ्यर्थियों की आस्तीन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कर रहा नियमों में संशोधन

जयपुरSep 30, 2024 / 09:32 pm

pushpendra shekhawat

bharti exam
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों की शर्ट या कुर्तों की आस्तीन नहीं काटी जाएगी। अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन के साथ ही भर्ती परीक्षाओं में एंट्री मिलेगी। इसके लिए बोर्ड नियमों में संशोधन करने जा रहा है। सोमवार को बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। दरअसल बोर्ड नियमों के अनुसार परीक्षा केन्द्र में पूरी आस्तीन के साथ प्रवेश पर रोक थी।

बिना शर्ट देनी पड़ती थी परीक्षा

ऐसे हालातों में अभ्यर्थियों को अपनी आस्तीन कटवानी पड़ती थी। वहीं, कुछ छात्र जो आस्तीन नहीं कटवाते थे, वे शर्ट उतारकर परीक्षा देते थे। ऐसे में अभ्यर्थियों को परेशानी होती थी। परीक्षा केन्द्र में महिला अभ्यर्थियों के सामने भी छात्र को दिक्कत होती थी। अभ्यर्थियों के लगातार विरोध के बाद बोर्ड नियमों मेंं बदलाव कर रहा है।

पत्रिका ने उठाया था मामला

गत सीईटी स्नातक परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को इन नियमों के कारण परेशानी हुई थी। राजस्थान पत्रिका ने अभ्यर्थियों की परेशानी को प्रमुखता से उजागर किया। परीक्षा देने से पहले यह परीक्षा पास करना जरूरी, किसी की शर्ट उतरवाई तो किसी के गहने शीर्षक से फोटो सीरीज प्रकाशित की। इसके बाद बोर्ड ने नियमों में संशोधन की कवायद शुरू की है।

Hindi News / Jaipur / भर्ती परीक्षा में नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा… नहीं चलेगी आस्तीन पर कैंची, बोर्ड ने दिया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो