scriptराजस्थान: परीक्षार्थियों को मिली राहत, परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव | Big relief to the candidates in Rajasthan: | Patrika News
जयपुर

राजस्थान: परीक्षार्थियों को मिली राहत, परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा केन्द्रों पर ड्रेस कोड में बदलाव किया गया। अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी। बशर्ते शर्ट …

जयपुरSep 30, 2024 / 10:59 pm

rajesh dixit

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर ड्रेस कोड को लेकर विचित्र स्थिति हो जाती है। इस कारण कई प्रतियोगी परीक्षा सेंटर पर प्रवेश के दौरान किसी परीक्षार्थी बाजू वाली शर्ट व कुर्ता काट दिया जाता है। इसके फोटो व वीडियो अक्सर वायरल भी होते हैं। कई बार इस स्थिति में परीक्षार्थी भी परेशान हो जाते हैं। अब राजस्थान में एक परीक्षा एजेंसी ने तय किया है कि वे प्रतियोगी परीक्षा में शर्ट की बाजू नहीं काटेंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा केन्द्रों पर ड्रेस कोड में बदलाव किया गया। अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी। बशर्ते शर्ट सादा बटन वाली हो। इस संबंध में आधिकारिक सूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान: परीक्षार्थियों को मिली राहत, परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो