scriptराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का फैसला, अभ्यर्थियों को अब इस नए तरीके से देनी होगी परीक्षा, गाइडलाइन जारी | RSMSSB issued new guidelines to candidates for stop paper leak new experiment | Patrika News
जयपुर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का फैसला, अभ्यर्थियों को अब इस नए तरीके से देनी होगी परीक्षा, गाइडलाइन जारी

RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक को रोकने के लिए तकनीक का सहारा लेगा। बोर्ड की भर्तियों में अब पेपर हॉर्ड कॉपी में न देकर कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिया जाएगा।

जयपुरJul 04, 2024 / 07:43 am

Kirti Verma

RSMSSB New Guideline : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक को रोकने के लिए तकनीक का सहारा लेगा। बोर्ड की भर्तियों में अब पेपर हॉर्ड कॉपी में न देकर कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिया जाएगा। यानी परीक्षाएं सीबीटी मोड पर होंगी। लेकिन जवाब ऑफलाइन ओएमआर शीट पर ही देना होगा। बोर्ड की ओर से छोटी परीक्षाओं से इस नवाचार की शुरुआत की जा रही है। इस नए प्रयोग के साथ 30 अगस्त को पहली परीक्षा आयोजित की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसको लेकर अभ्यर्थियों को गाइडलाइन जारी की है।
गाइडलाइन के अनुसार इस बार अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। परीक्षा समाप्ति पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र छोड़ना होगा। परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्र पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले टेस्ट बुकलेट नंबर को ओएमआर शीट पर अंकित करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को अगर कोई परेशानी आए तो टेक्नीकल टीम या वीक्षक से संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। यह प्रयोग जयपुर से शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान बजट पर टिकी बरोजगार युवाओं की उम्मीदें, क्या भजनलाल सरकार कर पाएगी पूरा?

तो अभ्यर्थी माना जाएगा अयोग्य
अब नई व्यवस्था के तहत अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में उत्तर देते समय सही जवाब का गोला गहरा करना होगा। अगर कोई उत्तर नहीं दिया तो पांचवां विकल्प गहरा करना होगा। अगर पांचवां विकल्प गहरा नहीं किया तो एक तिहाई नंबर कटेगा। वहीं 10 फीसदी सेे अधिक प्रश्नों के जवाब गहरे नहीं किए तो अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जाएगा।
ये भी नियम

  • कैलेंडर में एग्जाम का मोड अंकित होगा
  • अभ्यर्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र जारी होंगे
  • अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा
  • आधे घंटे ट्रायल करवाई जाएगी।
  • परीक्षा केन्द्र एक घंटे पहले बंद हो जाएगा
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार देने जा रही ये बड़ी सौगातें, विधानसभा में इन विधेयकों पर होगी चर्चा

Hindi News / Jaipur / राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का फैसला, अभ्यर्थियों को अब इस नए तरीके से देनी होगी परीक्षा, गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो