scriptRPSC Recruitment: भजनलाल सरकार को 2025 से पहले नहीं मिलेंगे नए RAS अधिकारी! यहां अटका रोड़ा | RPSC Recruitment Bhajanlal government will not get new RAS officers before 2025 | Patrika News
जयपुर

RPSC Recruitment: भजनलाल सरकार को 2025 से पहले नहीं मिलेंगे नए RAS अधिकारी! यहां अटका रोड़ा

Rajasthan: भजनलाल सरकार को अब नए आरएएस अधिकारी 2025 तक मिलेंगे। जानें क्यों… ?

जयपुरSep 09, 2024 / 02:05 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में आरएएस मुख्य परीक्षा-2023 (RAS Mains Exam 2023) के परिणाम का अभ्यर्थियों को इंतजार है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा करवाए सवा महीने बीत चुके हैं। कॉपियों की जांच शुरू हुई है, लेकिन परिणाम जल्द निकलने की संभावना नहीं दिख रही। ऐसे में अभ्यर्थियों को परिणाम, साक्षात्कार और पदस्थापन के लिए तीन से चार महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 20 और 21 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam) का आयोजन किया था। मुख्य परीक्षा हुए सवा महीना बीत चुका है। आयोग ने कॉपियों की जांच जरूर शुरू की है। आयोग चाहता है कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा-2023 भर्ती त्रुटिरहित हो। साथ ही अभ्यर्थियों के पदस्थापन में कार्मिक विभाग को भी परेशानियां नहीं आए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

आरएएस मुख्य परीक्षा

2025 तक पदस्थापन

मुख्य परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार (RAS Exam Interview) कराने के बाद अंतिम परिणाम जारी करने तक आयोग को तीन से चार माह लग सकते हैं। साल 2025 में राज्य सरकार को नए अफसर मिल सकेंगे। कोई याचिका या अन्य पेच नहीं आया तो ही अभ्यर्थियों के त्वरित पदस्थापन होंगे।

Hindi News / Jaipur / RPSC Recruitment: भजनलाल सरकार को 2025 से पहले नहीं मिलेंगे नए RAS अधिकारी! यहां अटका रोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो