scriptRPSC Paper Leak : पेपर लीक मास्टरमाइंड शेर सिंह से 19.50 लाख रुपए बरामद, मटके में रख जमीन में था दबाया | RPSC Paper Leak: Rs 19.50 lakh recovered from mastermind Sher singh | Patrika News
जयपुर

RPSC Paper Leak : पेपर लीक मास्टरमाइंड शेर सिंह से 19.50 लाख रुपए बरामद, मटके में रख जमीन में था दबाया

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak : द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के पेपर लीक मामले के प्रमुख आरोपी शेर सिंह मीणा की निशानदेही पर 19 लाख 50 हजार रुपए की नकदी झुंझुनू में की है।
 

जयपुरApr 16, 2023 / 09:17 am

Anand Mani Tripathi

Sher Singh Meena .jpeg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak : राजस्थान लोक सेवा आयोग की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
परीक्षा के सामान्य ज्ञान के पेपर लीक मामले के प्रमुख आरोपी शेर सिंह मीणा से पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रूप की पूछताछ जारी है। एसओजी की टीम ने शेर सिंह की निशानदेही पर 19 लाख 50 हजार रुपए की नकदी झुंझुनू में की है। शेर सिंह ने इस पेपर को करीब एक करोड़ रुपए में बेचा था और मामले का खुलासा होने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद उसे राजस्थान पुलिस की एसटीएफ ने ओडिशा से पकड़ा था।

यह भी पढ़ें

शेर सिंह मीणा खोलेगा पेपर लीक के रिंग मास्टर का राज, कैसे पहुुंचा ओडिशा और किसने की मदद यह भी उगलेगा

एटीएस एवं एसओजी के एडीजी अशोक सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम ने अनिल उर्फ शेर सिहं की निशानदेही के बाद सामने आया कि उसने 19 लाख 50 हजार रुपए नकद जमीन में एक मटके के अंदर रखकर दबा दिया है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी की ओर से बताये गए भामरवासी बगड़, झुंझुनू पहुंची। पूर्व में गिरफ्तार महिला अनिता के पैतृक निवास पर भी नकदी मटके में दबी मिली। इस संबंध में उदयपुर के बेकरिया थाने में मुकदमा दर्ज है। टीम मामले में आरोपी शेर सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Jaipur / RPSC Paper Leak : पेपर लीक मास्टरमाइंड शेर सिंह से 19.50 लाख रुपए बरामद, मटके में रख जमीन में था दबाया

ट्रेंडिंग वीडियो