RPSC Paper Leak: हर परीक्षा से पहले 15 लाख में बिक रहा पेपर
सुरेश ढाका निकला मास्टरमाइंड नंबर 1
जयपुर में उमंग क्लासेज नाम से कोचिंग चलाने वाला सुरेश ढाका इस परीक्षा में नकल कराने का मास्टरमाइंड नंबर 1 है। आरपीएससी से सुरेश ढाका के पास ही पेपर आया था। इससे पहले भी वह इसी तरह के प्रकरण में दो बार जेल जा चुका है। इसका घर सांचौर से 20 किलोमीटर दूर स्थित अचलपुर गांव का रहने वाला है। पिता मांगीलाल वर्तमान में गांव के सरपंच हैं। सुरेश कई मंत्रियों के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज भी हैंडल करता है।
RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना
मास्टर निकला मास्टरमाइंड नंबर 2
हेडमास्टर सुरेश बिश्नोई ही पेपर लीक का मास्टरमाइंड नंबर 2 है। बिश्नोई को उसके जीजा सुरेश ढाका ने ही वॉटसअप पर पेपर भेजा था। यह सांचौर से करीब 20 किलोमीटर दूर रूणाेधर गांव में गिरधर धौरा का रहने वाला है। करीब एक साल पहले ठेलियों के सेकेंडरी स्कूल में हेडमास्टर लगा था। राजस्थान पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।
RPSC Paper Leak: शिक्षक ही निकला वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड
पशुओं का डॉक्टर,पशुता वाला काम मास्टरमाइंट नंबर 3
रीट पेपर लीक में शामिल रहा भजनलाल विश्नोई इस पेपर लीक का तीसरा मास्टरमाइंड है। यह पशुओं का डाक्टर है लेकिन क्लीनिक कहीं नहीं है। सांचौर के रूणोधर का ही रहने वाला है। इसने ही सुरेश विश्नोई से कई लोगों की डील कराई थी। ऐसे पहले भी डील करा चुका है। यानी शिकार खोजने का काम भजनलाल के जिम्में था।
RPSC Paper Leak: देश में पहली बार चलती बस में नकल, बस नंबर प्लेट भी निकल फर्जी
तेल चोर पुलिस वाले का भाई मास्टर माइंड नंबर 4
निलंबित पुलिसवाले का भाई भूपेंद्र बिश्नोई उर्फ भूपी इस पेपरलीक में चौथा मास्टरमाइंड है। भूपी का भाई गोपाल विश्नोई तेल चोरी के मामले में निलंबित हो चुका है। इस पर उस पर गुजरात से पाली होकर निकलने वाली पाइप लाइन में तेल चोरी का आरोप लगा था। यह चितलवाना थाना इलाके के परावां गांव का रहने वाला है। पेपर लीक में पहली बार इसका नाम सामने आया है।