आयोग की फरवरी से जुलाई तक लगातार परीक्षाएं होनी हैं। इनके विषयवार पेपर बनाने के अलावा प्रवेश पत्र, केंद्रों पर परीक्षा सामग्री भिजवाने सहित अन्य कार्य होंगे। छह महीने लगातार आयोग व्यस्त रहेगा। मालूम हो कि आयोग को अभ्यर्थियों के आंदोलन और सरकार के आग्रह पर जनवरी में प्रस्तावित आरएएस मेंस परीक्षा की तिथि बदलनी पड़ी है।
ये हैं एग्जाम के डेट्स
सांख्यिकी अधिकारी- 25 फरवरी : पद-72
सहायक आचार्य भर्ती-17 मार्च से 2 जून तक, पद : 1913
खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष परीक्षा-16 जून, पद : 10
सहायक अभियंता-यांत्रिकी (भू-जल विभाग) परीक्षा-30 जून, पद : 12
विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-14 जुलाई : पद : 09
आरएएस मेंस परीक्षा-20 और 21 जुलाई, पद : 972
ऐसे डाउनलोड करें नोटिस
– आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर मौजूद RPSC Exam Dates 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद एक पीडीएफ खुलकर आएगा, जहां आप अपने एग्जाम डेट को चेक कर पाएंगे।
– इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।
अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
Rajasthan News : ‘फोटो टेंपरिंग’ से हो रही RPSC परीक्षाओं में बड़ी गड़बड़ी, जानें डमी कैंडिडेट्स का बड़ा खेल