पर्चा लीक के सरगना सांचौर के परावा निवासी भूपेन्द्र सारण और सांचौर के जैसला निवासी सुरेश ढाका की प्रदेश के कई जिलों के साथ मध्यप्रदेश व हरियाणा में भी तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि आरोपित सुरेन्द्र ढाका ने जयपुर में अधिगम कोचिंग खोल रखी थी। उदयपुर पुलिसकी गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सुरेश ढाका कोचिंग की आड़ में भूपेन्द्र सारण के साथ जयपुर में पर्चा लीक की साजिश जून से रच रहा था। तभी नकल करने के लिए मोटी रकम देने वाले परीक्षार्थियों को गुपचुप तलाश करना शुरू कर दिया था।
ऐसे गिरफ्त में आया नकल गिरोह: बस पर थी पल-पल निगरानी, कभी शराबी तो कभी स्टूडेंट बने पुलिसकर्मी
आरोपित सुरेश ढाका उदयपुर पुलिस की गिरफ्त में आए जालोर के चितलवाना के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल ठैलिया के प्रिंसिपल सुरेश विश्नोई का जीजा है। आरोपित सुरेश ढाका व भूपेन्द्र सारण ने ही सुरेश विश्नोई के मोबाइल पर जयपुर से पेपर वाट्सऐप के जरिए भेजा था। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरेश व भूपेन्द्र की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन दोनों आरोपी जयपुर से बाहर भाग गए।
सुरेश विश्नोई एक चेन, दूसरी…?
जयपुर से सुरेश ढाका व भूपेन्द्र सारण ने जालोर में सुरेश विश्नोई को परीक्षा से पहले पेपर भेजा। पेपर लीक करने वाली इस चेन का उदयपुर पुलिस खुलासा कर चुकी है। आशंका है कि जयपुर से सुरेश ढाका व भूपेन्द्र ने दूसरी चेन के जरिए भी पेपर लीक किया। दोनों के पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा होगा कि भूपेन्द्र सारण व सुरेश ढाका को पेपर किसने उपलब्ध करवाया। इसकी भी जांच की जा रही है लोक सेवा आयोग के कौनसे कर्मचारी व अधिकारी आरोपितों के संपर्क में थे। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने पेपर लीक में दूसरी चेन होने से इनकार नहीं किया। उन्होंने बताया कि आरोपित करीब 6 माह से जयपुर में पर्चा लीक की साजिश रच रहे थे।
RPSC Paper Leak: परीक्षा की नई तिथि घोषित, अब अगले साल होगा EXAM
पहले से निर्देश, हुआ कुछ नहीं
रीट 2021 पर्चा लीक मामले के बाद आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन आज तक किसी भी आरोपित की सम्पत्ति कुर्क नहीं की गई। रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान एसओजी कुल 90 आरोपितों के खिलाफ पांच चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है, जबकि 45 आरोपितों के खिलाफ अनुसंधान लंबित है।