scriptRajasthan में काल बना कोहरा, लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए नेशनल हाइवे पर, कार सवार चिथड़े चिथड़े हो गए…… | Road accident due to dense fog in Rajasthan, SUV car rammed into a trolley parked on the roadside, three killed | Patrika News
जयपुर

Rajasthan में काल बना कोहरा, लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए नेशनल हाइवे पर, कार सवार चिथड़े चिथड़े हो गए……

Big accident in Fog in Rajasthan: सड़क किनारे पाइपों से भरा हुआ एक ट्रोला खड़ा था।

जयपुरJan 10, 2024 / 01:12 pm

JAYANT SHARMA

accident_in_fog_photo_2024-01-10_13-07-04.jpg

accident in Rajasthan

Big accident in Fog in Rajasthan: राजस्थान के अधिकतर शहरों में आज घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही। ऐसे में हादसों का भी डर बना रहा। सवेरे जैसे ही कोहरा बढ़ने लगा हादसों की खबर भी आ ही गई। अलवर जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। यूपी के गाजियाबाद निवासी तीन लोगों के चिथड़े उड़ गए। वे जिस लग्जरी कार में सवार थे वह कार एक ट्रक में जा घुसी। ट्रक हाइवे पर सड़क किनारे खड़ा था और कोहरे के चलते चालक को इसका अंदाजा नहीं था। हादसा दिल्ली – मुंबई सुपर एक्सप्रेस हाइवे पर राजगढ़ के रैणी क्षेत्र में मुकुुंदरा पुलिया के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि यूपी नंबर की SUV दिल्ली की ओर जयपुर की ओर जा रही थी। सड़क किनारे पाइपों से भरा हुआ एक ट्रोला खड़ा था।
कोहरा होने के कारण यह ट्रोला दिखाई नहीं दिया। हाइवे होने के कारण कार की गति भी तेज थी। टक्कर इतनी तेज हुई कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। कार में फंसे लोगों को निकालने में पुलिसवालों के पसीने आ गए। कार सवारों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है कार नंबरों के आधार उनके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से नष्ट हो गई।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अधिकांश शहरों मंे आज घना कोहरा है। जयपुर में हालात ये रहे कि सवेरे पांच बजे से लेकर करीब दस बजे तक बाहरी क्षेत्रों में तो दृश्यता शून्य ही रही। गनीमत रही कि शहर में किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कोहरे को लेकर कल का भी फोरकास्ट सामने आ रहा है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan में काल बना कोहरा, लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए नेशनल हाइवे पर, कार सवार चिथड़े चिथड़े हो गए……

ट्रेंडिंग वीडियो