कोहरा होने के कारण यह ट्रोला दिखाई नहीं दिया। हाइवे होने के कारण कार की गति भी तेज थी। टक्कर इतनी तेज हुई कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। कार में फंसे लोगों को निकालने में पुलिसवालों के पसीने आ गए। कार सवारों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है कार नंबरों के आधार उनके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से नष्ट हो गई।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अधिकांश शहरों मंे आज घना कोहरा है। जयपुर में हालात ये रहे कि सवेरे पांच बजे से लेकर करीब दस बजे तक बाहरी क्षेत्रों में तो दृश्यता शून्य ही रही। गनीमत रही कि शहर में किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कोहरे को लेकर कल का भी फोरकास्ट सामने आ रहा है।