scriptHanuman Beniwal V/S Pratap Singhvi : सांसद और पूर्व मंत्री के बीच गर्माया ‘वर्चुअल घमासान’, जानें अभी तक की पूरी कहानी | RLP hanuman beniwal BJP pratap singh singhvi virtual fight | Patrika News
जयपुर

Hanuman Beniwal V/S Pratap Singhvi : सांसद और पूर्व मंत्री के बीच गर्माया ‘वर्चुअल घमासान’, जानें अभी तक की पूरी कहानी

अब सांसद V/S पूर्व मंत्री के बीच बढ़ी सियासी गर्माहट, हनुमान बेनीवाल और प्रताप सिंह सिंघवी हुए आमने-सामने, दिनभर चलता रहा वार-पलटवार का सिलसिला, सांसद ने पुराने मामलों के आधार पर पूर्व मंत्री को घेरा, भाजपा नेताओं के संयुक्त बयान के बाद से शुरू हुई तल्खी, भाजपा और रालोपा के बीच बढ़ने लगी है ‘रार’

जयपुरDec 04, 2020 / 01:08 pm

Nakul Devarshi

Hanuman Beniwal V/S Pratap Singhvi : सांसद और पूर्व मंत्री के बीच गर्माया 'वर्चुअल घमासान’, जानें अभी तक की पूरी कहानी

Hanuman Beniwal V/S Pratap Singhvi : सांसद और पूर्व मंत्री के बीच गर्माया ‘वर्चुअल घमासान’, जानें अभी तक की पूरी कहानी

जयपुर।

प्रदेश भाजपा नेताओं की ओर से सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ के बाद भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच सियासी गर्माहट दिखने लगी है। खासतौर से इस मामले में पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और सांसद हनुमान बेनीवाल आमने-सामने हो गए हैं। दोनों ओर से एक-दूसरे पर लगातार बयानी वार हो रहे हैं, जिससे तल्खी और ज़्यादा बढ़ने लगी है।
गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल की लगातार हो रही भाजपा विरोधी बयानबाज़ी को लेकर भाजपा के पांच नेताओं ने मिलकर एतराज़ जताया था। साथ ही बेनीवाल की शिकायत गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक को पहुंचाई।
ऐसे बढ़ता जा रहा वार-पलटवार का सिलसिला
भाजपा नेताओं के संयुक्त बयान जारी होने के फ़ौरन बाद भाजपा और रालोपा के बीच खटास और रार खुलकर सामने आ गई। पूर्व मंत्री व छबड़ा से विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच शुरू हुआ ‘वार पलटवार’ का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि वो अब तक जारी है।
बेनीवाल का सिंघवी पर ‘अटैक’
सांसद बेनीवाल ने सिंघवी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए पलटवार किया। उन्होंने लिखा, ‘बेहतर होगा कि आपसी गठजोड़ का हिस्सा बनने के बजाये विपक्ष की भूमिका को मजबूत करें। गहलोत सरकार के गठजोड़ का हिस्सा बनकर घोटालों और अनियमितताओं को दबाया नहीं जा सकता।‘
रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक सांसद बेनीवाल ने सिंघवी से कहा कि आप पूर्व में यूडीएच मंत्री रह चुके हैं, पर फिर भी दो साल तक आपने सरकार के यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल के किसी भी कथित भ्रष्टाचार के मामले में कोई बयान नहीं दिया। आखिर क्यों?
https://twitter.com/PratapSSinghvi/status/1334457184231411714?ref_src=twsrc%5Etfw
सांसद के ट्वीट पर सिंघवी ने भी तुरंत पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘बेनीवाल जी जब 1985 में मैं पहली बार विधायक बना था तब आप महज 13 साल के थे। मुझे आपसे राजनीति सीखने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ बुलंद आवाज की बदौलत ही छठी बार विधानसभा पहुंचा हूं। आगे भी संघर्ष जारी रहेगा और जनता का आशीर्वाद मिलेगा।’
वहीं एक अन्य ट्वीट पर जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने लिखा, ‘आप जिस थाली में खा रहे हो उसमें छेद मत करो। आप जिस भाजपा की बदौलत सांसद हो, राजस्थान में उसी पार्टी की सर्वोच्च नेता वसुंधरा राजे जी के बारे में अनर्गल प्रलाप करते हो। वह भी तब जब आप गठबंधन का हिस्सा हो।’
https://twitter.com/VasundharaBJP?ref_src=twsrc%5Etfw
‘रिपोर्ट बता रही आपके कारनामे’
सिंघवी को लेकर सांसद बेनीवाल अटैकिंग मोड पर दिखाई दिए। पूर्व मंत्री पर पलटवार करने के कुछ ही देर बाद सांसद ने एक और ट्वीट किया जिसमें लोकायुक्त की एक जांच रिपोर्ट का हवाला दिया गया। रिपोर्ट के कुछ अंशों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बेनीवाल ने लिखा, ‘सिंघवी जी, आईपीसी की धारा 193 में लोकायुक्त की जांच रिपोर्ट आपके कारनामों को बयां कर रही है।‘
https://twitter.com/PratapSSinghvi/status/1334476172655136768?ref_src=twsrc%5Etfw
‘ईश्वर आपका मतिभ्रम दूर करे’
सांसद के ‘वर्चुअल वार’ का पूर्व मंत्री सिंघवी ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई। सिंग्वी ने बेनीवाल के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बेनीवाल जी, किसी कानून के अच्छे जानकार से इस प्रकरण की पड़ताल करवा लीजिए। किसी न्यायालय से दंड मिलना तो दूर, मेरे खिलाफ कोई मामला तक लंबित नहीं है। व्यक्तिगत छींटाकशी मैं भी कर सकता हूं, लेकिन मुझे इस प्रकार के सियासी संस्कार विरासत में नहीं मिले हैं। ईश्वर आपका मतिभ्रम दूर करे।‘
‘फन किंगडम’ मामले पर आरोप
सांसद और पूर्व मंत्री के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी रहा। सांसद बेनीवाल ने सिंघवी को जयपुर के फन किंगडम भूमि आवंटन मामले पर घेरते हुए आरोप लगा डाले। उन्होंने लिखा, ‘क्या ये बता पाएंगे आपके मंत्री रहते हुए आखिर फन किंगडम प्रोजेक्ट में इतनी बड़ी गड़बड़ी क्यों और किसकी मेहरबानी से हुई? बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क के स्थान तक को भूमाफियों के हवाले करने में पुरा जोर लगा दिया, क्या यही आपकी वरिष्ठता है?’
https://twitter.com/PratapSSinghvi?ref_src=twsrc%5Etfw
यहाँ से शुरू हुआ पूरा मामला

दरअसल, रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल के भाजपा से संबंध तोड़ने के बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है। छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, विद्याशंकर नंदवाना और पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार ने बेनीवाल पर जुबानी हमला बोला।
पांचों नेताओं ने कहा कि बेनीवाल कल क्या आज ही भाजपा से संबंध तोड़ ले। भाजपा को उनकी कोई जरूरत नहीं है। किसी समय वही आगे बढ़कर भाजपा के दरवाजे पर आए थे। भाजपा आज देश में शक्तिशाली पार्टी बन चुकी है जिसका कोई भी राजनीतिक दल मुकाबला नहीं कर पा रहा है। बेनीवाल की तथाकथित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राज्य के मुट्ठी भर लोगों में सिमटी हुई है।
इन नेताओं ने बेनीवाल की ओर से लगातार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर की जा रही टिप्पणी पर भी नाराजगी जताई और कहा कि राजे आज भी राजस्थान की लोकप्रिय जन नायक नेता हैं जो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है।
अमित शाह और जेपी नड्डा को भी लिखा पत्र

इन नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखा है पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि बेनीवाल लगातार पार्टी को संबंध विच्छेद के लिए धमका रहे हैं और पार्टी अभी तक उनको क्यों बर्दाश्त कर रही है, यह समझ में नहीं आ रहा। उनकी गिनती के विधायकों के चले जाने या आ जाने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हाईकमान कठोर निर्णय लेते हुए स्वयं पहल कर तत्काल बेनीवाल से संबंध विच्छेद कर ले तो पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Hanuman Beniwal V/S Pratap Singhvi : सांसद और पूर्व मंत्री के बीच गर्माया ‘वर्चुअल घमासान’, जानें अभी तक की पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो