script‘राइजिंग राजस्थान’ को लेकर 76 हजार करोड़ से ज्यादा के हुए MoU, UDH मंत्री खर्रा ने किया ये दावा | Rising Rajasthan summit Under leadership of UDH Minister Jhabar Singh Kharra MoUs worth Rs 76 thousand crores | Patrika News
जयपुर

‘राइजिंग राजस्थान’ को लेकर 76 हजार करोड़ से ज्यादा के हुए MoU, UDH मंत्री खर्रा ने किया ये दावा

Rajasthan News: जयपुर में सोमवार को ‘राइजिंग राजस्थान’ शहरी क्षेत्र प्री-समिट का आयोजन हुआ। इसमें 76 हजार करोड़ से अधिक के नए एमओयू हुए।

जयपुरOct 14, 2024 / 08:13 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा इन दिनों विदेश दौरे पर है, वहीं प्रदेश में भी कई जगहों पर प्री समिट आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा और राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत की उपस्थिति में जयपुर में सोमवार को ‘राइजिंग राजस्थान’ शहरी क्षेत्र प्री-समिट का आयोजन हुआ। इसमें 400 से अधिक निवेशकों के साथ 76 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
मंत्री खर्रा ने इस अवसर पर शहरी विकास और आवास विभाग के नए विकास प्रोत्साहन और नियंत्रण विनियमों का भी शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें

SI भर्ती को रद्द नहीं करने का कांग्रेस ने किया समर्थन, इस युवा MLA ने सीएम भजनलाल को लिखा पत्र

अर्थव्यवस्था के आकार को दोगुना करने का लक्ष्य- खर्रा

इस दौरान नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह ने कहा कि निवेश के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे मुफीद और संभावनाओं से लबरेज राज्य है। समिट को संबोधित करते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार अगले पांच वर्षों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था के आकार को मौजूदा 180 बिलियन डॉलर से दोगुना करके 350 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की लगभग 26% आबादी शहरों में रहती है और राजस्थान के सभी जिले महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र हैं जो राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने जा रहे हैं। इसलिए, शहरी बुनियादी ढांचे का कायाकल्प और सुदृढ़ीकरण, बसों और मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना और किफायती आवास में परियोजनाओं को प्रोत्साहित करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएँ हैं।
यह भी पढ़ें

बुजुर्ग की परेशानी देखकर गुस्साए CM भजनलाल, अधिकारी से पूछा- आपको दर्द नहीं होता? देखें VIDEO

वहीं, इस समिट के महत्व के बारे में बात करते हुए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान सम्मेलन की मेजबानी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राइजिंग राजस्थान के तहत हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों को अगले 2-3 वर्षों में जमीन पर उतारा जाए।

इन कंपनियों से हुआ करार

निवेश करारों पर हस्ताक्षर करने वाली प्रमुख कंपनियों में हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, के रहेजा कॉर्प, कस्तूरी ग्रुप और विराज ग्रुप शामिल हैं। दरअसल, रियल एस्टेट, डेटा सेंटर और आईटी पार्क, टाउनशिप और शैक्षणिक संस्थानों के निर्माण के क्षेत्रों में हस्ताक्षरित निवेश एमओयू राज्य में सतत शहरीकरण, किफायती और गुणवत्तापूर्ण जीवन के लक्ष्य को आगे बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में 9 से 11 दिसंबर तक ‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन- 2024′ का जयपुर में आयोजन होगा। अब तक राजस्थान सरकार को 12.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

Hindi News / Jaipur / ‘राइजिंग राजस्थान’ को लेकर 76 हजार करोड़ से ज्यादा के हुए MoU, UDH मंत्री खर्रा ने किया ये दावा

ट्रेंडिंग वीडियो