रिंग रोड़, हाईवे और एलिवेटड रोड की सौगात
नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। इस अवसर पर नितिन गडकरी ने रिंग रोड़, हाईवे और एलिवेटड रोड की सौगात दी है। इसके तहत 6500 करोड़ रुपए की लागत से उत्तरी जयपुर रिंग रोड, 6800 करोड़ रुपए की लागत से कोटपूतली से आगरा ग्रीनफील्ड हाइवे, 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर से अमृतसर ग्रीनफील्ड हाइवे निर्माण किया जाएगा। यह भी पढ़ें
शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम पर रोक हटी, राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा-नियुक्त शिक्षक नहीं हटेंगे
538 करोड़ रुपए से बनेगी एलीवेटेड रोड
नितिन गडकरी ने आगे बताया कि 538 करोड़ रुपए की लागत से पाली में रायपुर से जस्साखेड़ा तक एलीवेटेड रोड, 1400 करोड़ रुपए की लागत से नागौर से नेत्रा तक सड़क निर्माण, 500 करोड़ रुपए से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाइपास, 1400 करोड़ रुपए की लागत से झुन्झुनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण, 600 करोड़ रुपए की लागत से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण, 400 करोड़ रुपए की लागत से कुंडल-झाड़ौद खण्ड के भूस्खलन क्षेत्र में सुधार कार्य शामिल हैं। यह भी पढ़ें