जयपुर

Rising Rajasthan: सऊदी अरब ने खनन और पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रुचि, अधिकारियों के साथ की संभावनाओं पर चर्चा

सऊदी अरब के प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान में खनिज और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है। उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संभावनाओं पर चर्चा की।

जयपुरDec 10, 2024 / 09:39 pm

Suman Saurabh

अधिकारियों के साथ चर्चा करते सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल (Photo Credit: DIPR Rajasthan)

जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन सऊदी अरब के उप मंत्री शेख अब्दुल मजीद फलाह के नेतृत्व में इंवेस्टमेंट समिट में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान में खनिज और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है।
प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने बताया कि माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के उप मंत्री शेख अटुल मजीद फलाह और शेख अब्दुला के साथ राज्य में इस क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

खान क्षेत्र में संभावनाओं की विस्तार से दी जानकारी

टी. रविकान्त ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक माइंस बीएस सोढ़ा ने सऊदी अरब दल के सदस्यों को विस्तार से प्रदेश में उपलब्ध मिनरल्स, एक्सप्लोरेशन और निकट भविष्य में होने वाले मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में डेकोरेटिव स्टोन्स के साथ ही क्रिटिकल व स्ट्रेटेजिक मिनरल्स के भण्डार हैं और चरणबद्ध तरीके से इनके ब्लॉक्स तैयार कर नीलाम किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

‘राजस्थान केवल एक रेगिस्तानी राज्य नहीं’, मंत्री खींवसर का बड़ा बयान, बोले- निवेश के लिए है आदर्श राज्य

अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम अजय शर्मा ने राजस्थान रिफाइनरी और उसके आसपास के क्षेत्र में पेट्रोकेमिकल जोन विकसित होने की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध क्रूड ऑयल और गैस के भण्डारों की खोज और दोहन के संबंध में अवगत करवाया।

राइजिंग राजस्थान समिट में ये देश भी हुए शामिल

उल्लेखनीय है कि अन्य देशों के प्रतिनिधि भी समिट में शामिल हुए हैं। जिसमें दक्षिण कोरिया, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सिंगापुर, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं।

#RisingRajasthanSummit में अब तक

तलाश रहे थे एक बाघ, मिले दो, दोनों जंगल में हुए गुम

Rising Rajasthan Summit : फॉरेन ट्रेड के लिए जयपुर में OYO बनाएगा बैक ऑफिस, जानें CEO रितेश अग्रवाल का क्या है राजस्थान कनेक्शन

40 साल में पहली बार फूटी भीमगढ़ की बांयी तट मुख्य नहर

Rising Rajasthan Summit : दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी फ्लैश चार्जिंग ई-बस : नितिन गडकरी

राजस्थान में 20 हजार नई MSME यूनिट शुरू होने की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे जयपुर, समिट का समापन आज

राइजिंग राजस्थान में छाया उदयपुर का स्टार्टअप, पीएम मोदी ने भी सराहा

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में दिखेंगी अमरीका जैसी सड़कें, इन्वेस्टमेंट समिट में गडकरी का दावा

Rising Rajasthan: सऊदी अरब ने खनन और पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रुचि, अधिकारियों के साथ की संभावनाओं पर चर्चा

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, राजस्थान के गांवों में करीब 3 लाख 41 हज़ार घर बनाएगी केंद्र

लालच में न आएं, साइबर फ्रॉड से सावधान रहें

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan: सऊदी अरब ने खनन और पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रुचि, अधिकारियों के साथ की संभावनाओं पर चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.