scriptRising Rajasthan: निवेशकों के स्वागत में सजेंगे बाजार, मेहमानों को खिलाएंगे घेवर-फीणी | rising rajasthan investor welcome jaipur markets decorated guests fed ghevar fini | Patrika News
जयपुर

Rising Rajasthan: निवेशकों के स्वागत में सजेंगे बाजार, मेहमानों को खिलाएंगे घेवर-फीणी

Global Investment Summit 2024: व्यापारी बाजारों को अतिक्रमण मुक्त रखते हुए साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करेंगे, ताकि समिट के दौरान शहर का माहौल और भी आकर्षक नजर आए।

जयपुरDec 03, 2024 / 07:58 am

Alfiya Khan

rising-rajasthan-global-investment-summit
जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट समिट के दौरान जयपुर के बाजारों में निवेशकों के लिए विशेष स्वागत-सत्कार की व्यवस्था की गई है। उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से साफा और पगड़ी पहनाकर किया जाएगा, वहीं उन्हें रबड़ी, घेवर-फीणी और जयपुर के खानपान का स्वाद भी चखाया जाएगा।
व्यापारी अपने वाहनों को पार्किंग स्थलों पर खड़ा करेंगे और बाजार में पार्किंग की जगह निवेशकों के लिए छोड़ेंगे। इसके अलावा, चौराहों और प्रतिष्ठानों के बाहर फूलों से रंगोली सजाई जाएगी और कई जगहों पर लाइटिंग भी की जाएगी। व्यापारी बाजारों को अतिक्रमण मुक्त रखते हुए साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करेंगे, ताकि समिट के दौरान शहर का माहौल और भी आकर्षक नजर आए।

हर पहलू पर ध्यान

निवेशकों के स्वागत के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। बाजार में पार्किंग की जगह खाली छोड़ने से लेकर पारंपरिक स्वागत तक, हर पहलू पर ध्यान दिया गया है। 
सुभाष गोयल, अध्यक्ष, जयपुर व्यापार महासंघ

निवेशकों को स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद

हम निवेशकों को स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद देंगे, जिसमें घेवर, रबड़ी, लस्सी और स्पेशल पान शामिल हैं। 
सुरेश सैनी, महामंत्री, जयपुर व्यापार महासंघ

यह भी पढ़ें

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में पहली बार 25 देश होंगे शामिल

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan: निवेशकों के स्वागत में सजेंगे बाजार, मेहमानों को खिलाएंगे घेवर-फीणी

ट्रेंडिंग वीडियो