scriptRGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू | RGHS Scheme Big Change in Guidelines New System implemented | Patrika News
जयपुर

RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

RGHS Update : राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (RGHS) योजना की गाइडलाइन में बदलाव किया गया है। अब मरीज के पंजीयन के समय लाइव फोटो ली जाएगी। साथ में कुछ और भी है।

जयपुरDec 03, 2024 / 05:35 pm

Sanjay Kumar Srivastava

RGHS Scheme Big Change in Guidelines New System implemented

File Photo

RGHS Update : राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) योजना की गाइडलाइन में बदलाव किया गया है। इसके तहत अब आइपीडी, ओपीडी और डे-केयर में इलाज के लिए पंजीयन के समय मरीज की लाइव फोटो ली जाएगी। यह बदलाव मरीजों को बड़ा फायदा पहुंचाएगा। इस बदलाव को लाभार्थी पहचान प्रणाली (बीआइएस) नाम दिया गया है।

मरीजों को होगी परेशानी

यह लाइव तस्वीर ओपीडी टीआइडी के मामले में पर्ची पर नजर आएगी। हालांकि इस बदलाव से बार-बार अस्पताल आने में असमर्थ और डॉक्टर से फॉलोअप दवा लिखवाने वाले मरीजों को परेशानी होगी और उन्हें लाइव फोटो के लिए अस्पताल आए बिना दवा या इलाज नहीं मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Cabinet Meeting : SC, ST की भूमि रूपांतरण प्रक्रिया हुई सरल, प्रेम चंद बैरवा ने सीएम भजनलाल को कही बड़ी बात

तो ओपीडी के तहत नया BIS उत्पन्न नहीं होगा

गाइडलाइन के अनुसार यदि मरीज किसी अन्य समान सुविधा में आइपीडी या डेकेयर की सुविधा ले रहा है तो ओपीडी के तहत नया बीआइएस उत्पन्न नहीं होगा। निजी अस्पताल के मामले में ओपीडी वॉलेट बैलेंस 135 रुपए से कम होने पर भी ओपीडी टीआइडी उत्पन्न नहीं किया जा सकेगा।

Hindi News / Jaipur / RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

ट्रेंडिंग वीडियो