scriptRGHS: मां-बाप का ही नहीं तो कहां से होगा सास-ससुर का मुफ्त इलाज? कर्मचारियों के लिए मुसीबत बनी योजना | RGHS scheme became a problem for Rajasthan government employees | Patrika News
जयपुर

RGHS: मां-बाप का ही नहीं तो कहां से होगा सास-ससुर का मुफ्त इलाज? कर्मचारियों के लिए मुसीबत बनी योजना

Rajasthan Govt Employees: राज्य सरकार में ऐसे हजारों कर्मचारी दंपती हैं, जो पिछले चार साल से इस सुविधा से वंचित हैं, जबकि उनके वेतन से हर महीने कटौती की जा रही है।

जयपुरNov 12, 2024 / 09:18 am

Anil Prajapat

RGHS-1
जयपुर। राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत सरकारी कर्मचारियों के माता-पिता या सास-ससुर में से एक को योजना में जोड़े जाने का प्रावधान है। इस वर्ष के बजट में सास-ससुर को जोड़ने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद वित्त विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए थे। हालांकि, सरकारी कर्मचारियों के मुताबिक, उन्हें अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है।

संबंधित खबरें

आरजीएचएस के नियमों के अनुसार, यदि दोनों कर्मचारी राज्य कर्मचारी हों, तो दोनों की वेतन से कटौती की जाएगी। इसके बदले दोनों कर्मचारियों के माता-पिता का आरजीएचएस में नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि उनके माता-पिता को यह सुविधा नहीं दी जा रही है।
राजस्थान सरकार का कहना है कि दोनों के माता-पिता एक ही जनाधार कार्ड में जुड़े होने चाहिए, लेकिन दोनों कर्मचारियों के माता-पिता का नाम एक ही जनाधार कार्ड में जुड़वाना संभव नहीं हो पा रहा है। राजस्थान सरकार में ऐसे हजारों कर्मचारी दंपती हैं, जो पिछले चार साल से इस सुविधा से वंचित हैं, जबकि उनके वेतन से हर महीने कटौती की जा रही है। राज्य सरकार इस योजना के नाम पर इनसे करोड़ों रुपए वसूल रही है, लेकिन उन्हें सुविधा नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पर नया अपडेट, अब होने से जा रहा ये बड़ा बदलाव

सॉफ्टवेयर अपडेट में देरी

इस वर्ष के बजट में यह घोषणा की गई थी कि आरजीएचएस में सास-ससुर का भी इलाज किया जाएगा और वित्त विभाग ने 20 सितंबर को इसके आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन अब तक आरजीएचएस योजना से जुड़े अधिकारियों ने इस आदेश का पालन नहीं किया है। सरकारी कर्मचारी पंकज मित्तल का कहना है कि विभाग से संपर्क करने पर बताया जाता है कि सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ है, इस कारण यह सुविधा लागू नहीं हो पाई है।

Hindi News / Jaipur / RGHS: मां-बाप का ही नहीं तो कहां से होगा सास-ससुर का मुफ्त इलाज? कर्मचारियों के लिए मुसीबत बनी योजना

ट्रेंडिंग वीडियो