scriptरिटायर्ड IAS और परिचालक मारपीट मामला: कंडक्टर को सस्पेंड करने पर उठे सवाल, कार्रवाई की मांग | Retired IAS and conductor assault case in suspension of conductor demand for action | Patrika News
जयपुर

रिटायर्ड IAS और परिचालक मारपीट मामला: कंडक्टर को सस्पेंड करने पर उठे सवाल, कार्रवाई की मांग

Jaipur News: जेसीटीएसएल की लो-फ्लोर में रिटायर्ड आइएएस और परिचालक के बीच विवाद के बाद परिचालक को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है।

जयपुरJan 14, 2025 / 08:58 am

Lokendra Sainger

jaipur news

jaipur news

Retired IAS Beating in JCTSL Bus: जेसीटीएसएल की लो-फ्लोर में रिटायर्ड आइएएस और परिचालक के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। रिटायर्ड आइएएस की शिकायत के बाद निगम की ओर से परिचालक को निलंबित कर दिया है। इसके विरोध में जेसीटीएसएल यूनियन आ गई है। अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि जेसीटीएसएल के मार्ग संख्या-32 पर ड्यूटी दे रहे परिचालक घनश्याम शर्मा के साथ एक यात्री कम दूरी का टिकट लेकर लंबी दूरी की यात्रा कर रहा था।
उन्होंने आगे कहा कि परिचालक के टोकने व नियमानुसार आगे का टिकट लेने के लिए कहने पर यात्री ने थप्पड़ मारा। रिटायर्ड आइएएस ने पहले ड्यूटी परिचालक को रौब दिखाया व थप्पड़ मारा। खुद के बचाव में परिचालक से झड़प हुई। रिटायर्ड आइएएस ने टिकट लेने व आगे का किराया देने की बजाय परिचालक से झगड़ा किया।
यह भी पढ़ें

VIDEO: जयपुर में रिटायर्ड IAS को पीटने के मामले में कंडक्टर सस्पेंड, JCTSL ने जारी किया आदेश

वहीं, निगम ने भी मामले की बिना जांच किए और पक्ष जाने परिचालक को निलंबित कर दिया। यूनियन ने रिटायर्ड आइएएस पर कार्रवाई की मांग की है।

जेसीटीएसएल का आदेश
गौरतलब है कि कंडक्टर और रिटायर्ड आइएएस के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेसीटीएसएल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आदेश जारी कर परिचालक को निलंबित कर दिया था। आदेश अनुसार, ‘घनश्याम शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा परिचालक टोडी आगार के विरुद्ध बस में वरिष्ठ नागरिक यात्री के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की शिकायत पर जांच कार्यवाही की जानी है। परिचासक घनश्याम शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।’

Hindi News / Jaipur / रिटायर्ड IAS और परिचालक मारपीट मामला: कंडक्टर को सस्पेंड करने पर उठे सवाल, कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो