scriptजयपुर में कालवाड़ रोड़ पर रेस्टोरेंट मालिक का मर्डर, आरोपी फरार | Restaurant owner murdered in Kalwad | Patrika News
जयपुर

जयपुर में कालवाड़ रोड़ पर रेस्टोरेंट मालिक का मर्डर, आरोपी फरार

राजधानी जयपुर में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या का मामला सामने आया है।

जयपुरJul 23, 2023 / 11:17 am

Manish Chaturvedi

कालवाड़ में रेस्टोरेंट मालिक का हुआ मर्डर

कालवाड़ में रेस्टोरेंट मालिक का हुआ मर्डर

जयपुर। राजधानी जयपुर में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो मजदूरों ने दिया है। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मामला कालवाड़ स्थित माचवां का है। थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि घटना शनिवार देर रात करीब एक बजे है। न्यू भवानी रेस्टोरेंट में मालिक हमीर सिंह और काम करने वाले मजदूर सुनील व बबलू के बीच कहासूनी हुई। यह कहासूनी खाना बनाने की बात को लेकर हुई। कहासूनी इतनी बढ़ गई कि दोनों मजदूरों ने मालिक हमीर सिंह पर हमला कर दिया। लाठी—डंडों से हमीर सिंह को मारा गया।

हमीर सिंह की मौत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके पर लाठी—डंडे मिले है। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस मृतक को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंची। जहां मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में कालवाड़ रोड़ पर रेस्टोरेंट मालिक का मर्डर, आरोपी फरार

ट्रेंडिंग वीडियो