मूंगफली की खरीद 15 फरवरी तक
मूंगफली की खरीद 15 फरवरी तक जारी रहेगी। प्रदेश में वर्तमान में वर्षा का मौसम का बना हुआ है, इसलिए खरीदे गए जिन्स की सुरक्षा और भण्डारण के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।राजफैड के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह ने बताया कि पात्र किसानों की जिन्स की तुलाई के बाद तुलाई की पर्चियों को खरीद की अंतिम दिनांक तक सॉफ्टवेयर में अपलोड करने के लिए तुलाई केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ताकि समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत खरीद को दर्ज किया जा सके। खरीदी गई जिन्स को संबंधित भण्डारगृहों में जमा करवाकर उनकी जमा रसीदों को मुख्यालय में जमा कराने के लिये भी निर्देशित किया गया है।