scriptकिसानों को राहत: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और सोयाबीन की खरीद अब 4 फरवरी तक होगी | Relief to farmers: Purchase of moong and soybean at minimum support price will now be done till February 4 | Patrika News
जयपुर

किसानों को राहत: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और सोयाबीन की खरीद अब 4 फरवरी तक होगी

Farmer Welfare: मूंगफली की खरीद 15 फरवरी तक जारी रहेगी। प्रदेश में वर्तमान में वर्षा का मौसम का बना हुआ है, इसलिए खरीदे गए जिन्स की सुरक्षा और भण्डारण के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

जयपुरJan 18, 2025 / 04:40 pm

rajesh dixit

जयपुर। प्रदेश में खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर की जा रही मूंग और सोयाबीन की खरीद की अवधि को 4 फरवरी तक बढा दिया गया है। प्रदेश के किसानों की मूंग के समर्थन मूल्य पर बेचान में आ रही परेशानी को देखते हुए यह निर्णय किया है।
जिन किसानों ने मूंग और सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज के बेचान के लिये पहले से पंजीकरण करवा लिया है, वे अब निर्धारित तुलाई केन्द्र पर 4 फरवरी तक अपनी उपज की तुलाई करवा सकेंगे। अब तक 86488 किसानों द्वारा मूंग के लिए पंजीकरण करवाया था और उनमें से 70619 किसानों से 1.42 लाख मैट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है तथा सोयाबीन के लिए 42956 किसानों ने पंजीकरण करवाया है और 26328 किसानों से 68747 मैट्रिक टन सोयाबीन की खरीद की जा चुकी है।

मूंगफली की खरीद 15 फरवरी तक

मूंगफली की खरीद 15 फरवरी तक जारी रहेगी। प्रदेश में वर्तमान में वर्षा का मौसम का बना हुआ है, इसलिए खरीदे गए जिन्स की सुरक्षा और भण्डारण के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
राजफैड के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह ने बताया कि पात्र किसानों की जिन्स की तुलाई के बाद तुलाई की पर्चियों को खरीद की अंतिम दिनांक तक सॉफ्टवेयर में अपलोड करने के लिए तुलाई केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ताकि समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत खरीद को दर्ज किया जा सके। खरीदी गई जिन्स को संबंधित भण्डारगृहों में जमा करवाकर उनकी जमा रसीदों को मुख्यालय में जमा कराने के लिये भी निर्देशित किया गया है।

Hindi News / Jaipur / किसानों को राहत: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और सोयाबीन की खरीद अब 4 फरवरी तक होगी

ट्रेंडिंग वीडियो