scriptOdisha Train Accident: रेल हादसे के राहत कार्य में ऐसे मदद करने पहुंचा रिलायंस फाउंडेशन | Reliance Foundation reached out to help in the relief work of the rail accident | Patrika News
जयपुर

Odisha Train Accident: रेल हादसे के राहत कार्य में ऐसे मदद करने पहुंचा रिलायंस फाउंडेशन

Coromandel Train Accident : ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में एक तरफ घायलों की चीत्कार थी तो दूसरी तरफ मददगारों की हुंकार थी।

जयपुरJun 05, 2023 / 07:59 pm

Anand Mani Tripathi

Train Accident

Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में एक तरफ घायलों की चीत्कार थी तो दूसरी तरफ मददगारों की हुंकार थी। फिर चाहे बात आमलोग की हो या फिर किसी संगठन की। बचाव दलों की हो या फिर किसी प्रशासनिक अमले। जो जहां था वह वहीं से ही राहत और बचाव कार्य में लग गए। इस दर्दनाक हादसे में 275 जिंदगियां कालकवलित हो गई कई लोग घायल हो गए। ऐसे कठिन समय में रिलायंस फाउंडेशन भी हर तरह से सक्रिय होकर घायलों को मदद पहुंचाने और भोजन पहुंचाने में लगा हुआ है।

रिलायंस फाउंडेशन की टीम हादसे वाली जगहों पर भोजन और पानी का प्रबंधन करके लोगों को सीधे ही राहत पहुंचाने में जुटी रही। बचाव में जुटे राहतकर्मियों के लिए भोजन पानी का प्रबंध भी रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किया गया। रिलायंस फाउंडेशन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।

तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि ‘हम ओडिशा में दुखद ट्रेन हादसे से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हमारी टीमें बचाव और राहत का कार्य कर रही हैं.संकट की इस घड़ी में बचावकर्मी कड़ी मेहनत से लोगों की जिंदगी बचाने में लगे हैं और हमरसोई के माध्यम से राहत और बचाव अभियान के अधिकारियों को खाना और दूसरी आवश्यक चीजें प्रदान कर रहे हैं। हम घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं’।

Hindi News / Jaipur / Odisha Train Accident: रेल हादसे के राहत कार्य में ऐसे मदद करने पहुंचा रिलायंस फाउंडेशन

ट्रेंडिंग वीडियो