भाजपा में दम है तो सदन में मंत्रियों पर आरोप लगाकर दिखाएं: खाचरियावास भाजपा राजस्थान की जनता का अपमान कर रही है और बिना मुद्दों के, बिना सबूतों के और बिना गवाहों के उन मामलों पर बहस करना चाहती है। जिन मामलों पर बहस के लिए हम तैयार हैं। चाहे सदन के अंदर बहस कर लो या सड़क पर बहस कर लो। भाजपा के नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे जिस तरह से गहलोत सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाए थे, अगर इनमें दम है तो यही आरोप नियम कायदों के तहत विधानसभा में लगाकर दिखाएं, उन्हें पता चल जाएगा आरोप कैसे लगाए जाते हैं।एक भी अपराधी नहीं बचेगा।
विपक्ष नहीं चाहता सदन चले: चौधरी कल ही कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई है। इस सत्र में हमें बजट भी पेश करना है। लेकिन विपक्ष ने यह तय कर लिया है कि सदन चलने ही नहीं देना है, यह जनता का अपमान है। जब राजस्थान की सात करोड़ जनता ने निर्णय ले लिया है कि किसे पक्ष में बैठना है और किसे विपक्ष में। लेकिन विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेक रहा है। रीट मामले में एसओजी जांच कर रही है। हर गलती कीमत मांगती है, जिसने गलतियां की है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
— महेंद्र चौधरी, विधायक, कांग्रेस