REET Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती लेवल-1 का संशोधित परिणाम जारी किया है। तकनीकी खामी के कारण जारी संशोधित परिणाम में 143 अभ्यर्थी चयन की दौड़ से बाहर हो गए। जबकि 52 अभ्यर्थी शामिल हो गए।
जयपुर•Jun 15, 2023 / 09:54 am•
Akshita Deora
REET Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती लेवल-1 का संशोधित परिणाम जारी किया है। तकनीकी खामी के कारण जारी संशोधित परिणाम में 143 अभ्यर्थी चयन की दौड़ से बाहर हो गए। जबकि 52 अभ्यर्थी शामिल हो गए।
बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि खामी के कारण लेवल- 1 के प्रश्न पत्रों की एक सीरीज में एक सवाल का 2 बार मूल्यांकन कर लिया गया, एक सवाल मूल्यांकन से रह गया था। इसमें एक सीरीज के प्रश्न संख्या 102 को दो बार जांच दिया और प्रश्न संख्या 120 की जांच ही नहीं की गई। इससे एक सीरीज के छात्रों के कुछ प्राप्तांक प्रभावित हुए हैं। ऐसे में संशोधित परिणाम जारी कर दिया है।
Hindi News / Jaipur / REET Level 1 का रिज़ल्ट जारी, कई अभ्यर्थियों का टूटा टीचर बनने का सपना, वजह हर किसी को कर रही हैरान