scriptRed alert in Rajasthan: आसमान से बरसी आग… 9 जिलों में फिर रेड अलर्ट | Patrika News
जयपुर

Red alert in Rajasthan: आसमान से बरसी आग… 9 जिलों में फिर रेड अलर्ट

प्रदेश में आसमान से बरसे अंगारे
झुलसाने वाली गर्मी से आमजन बेहाल
अलवर में लगातार दूसरी गर्म रात, पारा 37 डिग्री पर

जयपुरJun 18, 2024 / 10:39 am

anand yadav

प्रदेश में आसमान से बरसे अंगारे
झुलसाने वाली गर्मी से आमजन बेहाल
दो दिन बार राहत की बौछारें गिरने की उम्मीद
अलवर में लगातार दूसरी गर्म रात, पारा 37 डिग्री पर

जयपुर। भीषण लू और आसमान से बरस रही आग से पूरा उत्तर भारत बेहाल है। आसमान से बरसते अंगारों ने लोगों को दिन में घर- दफ्तरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है वहीं सूर्यास्त के बाद भी देर रात तक गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। दूसरी तरफ मौसम विभाग के आकलन के अनुसार अगले दो दिन और भीषण लू और गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं हैं। हालांकि मौसम विभाग ने कुछ जिलों में छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना जरूर जताई है।
बीती रात अलवर में लगातार दूसरी सबसे गर्म रात रही और रात में पारा 37 डिग्री सेल्सियस पर अटका रहा। राजधानी जयपुर में भी रात के तापमान में पारा 0.6 डिग्री बढ़कर 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में लोग गर्मी के साथ उमस से भी बेहाल रहे। बीती रात प्रदेश के 21 जिलों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, करौली, धौलपुर जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिन में पारा 45 डिग्री या उससे अधिक रहने की आशंका जताई है। वहीं जयपुर समेत बीकानेर, चूरू, पिलानी, सीकर, अलवर , सवाई माधोपुर, चूरू और बारां जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिन में पारा 42 से 44 डिग्री तक रहने की संभावना है। प्रदेश के शेष भागों में आज मौसम शुष्क रहने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उसके आस पास रहने की संभावना है।
कहां कितना रात में पारा
अजमेर 31.8, भीलवाड़ा 31, अलवर 37, जयपुर 33.6, पिलानी 32.5, सीकर 31.5, कोटा 34.6, चित्तौड़ 30.8, डबोक 30.1, धौलपुर 31.3, अंता बारां 34.2, डूंगरपुर 29.7, सिरोही 27.2, करौली 35.5, माउंटआबू 21.8, बाड़मेर 31.6, जैसलमेर 29, जोधपुर शहर 33, फलोदी 33.8, बीकानेर 33.2, चूरू 34.4, श्रीगंगानगर 33, संगरिया 31.1, जालोर 31.9
  • न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

Hindi News/ Jaipur / Red alert in Rajasthan: आसमान से बरसी आग… 9 जिलों में फिर रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो