scriptचिकित्सा विभाग में मिशन मोड में भर्तियां, नवनियुक्त 7674 नर्सिंग ऑफिसर के पदस्थापन आदेश जारी | Recruitment in mission mode in medical department, posting orders of newly appointed 7674 nursing officers issued | Patrika News
जयपुर

चिकित्सा विभाग में मिशन मोड में भर्तियां, नवनियुक्त 7674 नर्सिंग ऑफिसर के पदस्थापन आदेश जारी

Rajasthan Health Department: चिकित्सा विभाग ने नवनियुक्त 7 हजार 674 नर्सिंग ऑफिसर के पदस्थापन आदेश गुरूवार को पारदर्शी तरीके से राज हैल्थ पोर्टल के माध्यम से जारी कर दिए।  

जयपुरJan 10, 2025 / 10:33 am

rajesh dixit

Minister Gajendra Singh Khinvsar
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियों के कार्य को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है। रिकॉर्ड समय में 7 कैडर के 17 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया गया है। चिकित्सा विभाग ने नवनियुक्त 7 हजार 674 नर्सिंग ऑफिसर के पदस्थापन आदेश गुरूवार को पारदर्शी तरीके से राज हैल्थ पोर्टल के माध्यम से जारी कर दिए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में नर्सिंग ऑफिसर के 7674 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश गुरूवार को जारी किए गए हैं। 
निदेशक (अराजपत्रित) राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से 8 कैडर के करीब 20 हजार 546 पदों पर नियमित भर्ती का कार्य किया जा रहा है। मिशन मोड में कार्य करते हुए अल्प समय में सात कैडर दंत टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, सहायक रेडियोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सिंग अधिकारी के करीब 17 हजार पदों पर भर्ती का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 20 हजार 546 पदों में से अब केवल फार्मासिस्ट कैडर की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होना शेष है, जिसे जल्द पूरा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। 

Hindi News / Jaipur / चिकित्सा विभाग में मिशन मोड में भर्तियां, नवनियुक्त 7674 नर्सिंग ऑफिसर के पदस्थापन आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो