scriptमूंग का रिकॉर्ड उत्पादन, फिर भी दामों में दस रुपए प्रति किलो की तेजी | Record production of moong, yet prices rise by Rs 10 per kg | Patrika News
जयपुर

मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन, फिर भी दामों में दस रुपए प्रति किलो की तेजी

कृषि मंत्रालय के अनुमानों के मुताबिक देश में मूंग का उत्पादन 35.45 लाख टन के नए रिकार्ड पर पहुंचने के आसार हैं।

जयपुरApr 03, 2023 / 11:52 am

Narendra Singh Solanki

मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन, फिर भी दामों में दस रुपए प्रति किलो की तेजी

मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन, फिर भी दामों में दस रुपए प्रति किलो की तेजी

कृषि मंत्रालय के अनुमानों के मुताबिक देश में मूंग का उत्पादन 35.45 लाख टन के नए रिकार्ड पर पहुंचने के आसार हैं। पिछले साल की तुलना में यह 3.80 लाख टन अधिक है। लेकिन, वर्तमान में स्टॉक तंगी के चलते स्थानीय थोक मंडियों में मूंग महंगा हो गया है। जयपुर मंडी में थोक में साबुत मूंग के भाव उछलकर 90 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इसी प्रकार, खुदरा में मूंग मोगर 110 रुपए तथा मूंग छिलका दाल 100 से 105 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मूंग व इसकी दाल में दो से तीन सप्ताह के अंतराल में 10 रुपए प्रति किलो तेजी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर 87 रुपए सस्ता, घरेलू के नहीं बदले दाम

आंध्र प्रदेश से आ रहा है नया मूंग

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि आंध्र प्रदेश की नई मूंग आ रही है, लेकिन उसका पड़ता यहां नहीं लग रहा है। यहीं कारण है कि राजस्थानी मूंग के भाव निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश की पुरानी मूंग समाप्ति की ओर है। मूंग की नई फसल आंध्र प्रदेश से आ रही है। इधर, राजस्थान में खाटू लाइन की मूंग की आवक नगण्य हो गई है। देखा जाए, तो इन दिनों मूंग की शॉर्टेज बन गई है। लिहाजा मूंग दाल में और मजबूती के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सोने-चांदी के दामों में तूफानी तेजी, एक महीने में सोना 4600 और चांदी 8300 रुपए महंगी

मोटे अनाज के उत्पादन में बढ़ोतरी

कृषि मंत्रालय ने अग्रिम अनुमानों में मोटे अनाज के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ आशा जताई की आने वाले सालों में मोटे अनाज के उत्पादन और प्रयोग में और ज्यादा वृद्धि होगी। देश में मूंग का उत्पादन 35.45 लाख टन के नए रिकार्ड पर पहुंचने के आसार हैं। पिछले साल की तुलना में यह 3.80 लाख टन अधिक है। वर्ष 2022-23 के दौरान देश में कुल दलहन उत्पादन 278.10 लाख टन हुआ था। इस वर्ष इससे भी अधिक पैदावार होने का अनुमान है।

https://youtu.be/hAi6c_NQfM4

Hindi News / Jaipur / मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन, फिर भी दामों में दस रुपए प्रति किलो की तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो