जयपुर
सीतापुरा स्थित एनएवी बैक ऑफिस की प्राइवेट इक्विटी टीम की ओर से चल रहे इनहाउस स्पोट्र्स फेस्ट में गर्ल प्लेयर्स ने जमकर परफॉर्म किया। इस आयोजन के तहत प्राइवेट इक्विटी टीम कीे ओर से अलग.अलग खेलों में हिस्सा लिया जा रहा है। क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम समेत करीब दर्जनभर खेलों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। गल्र्स की ओर से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य खेलों की भी शुरूआत हुई। स्पोट्र्स फेस्ट संयोजक दिविता अग्रवाल ने बताया कि स्पोट्र्स जीवन का अभिन्न अंग है, जिससे उनमें रिफ्रेशमेंट होगा और वह कार्यस्थल पर बेहतर परफॉर्म कर सकेंगे। कंपनी के एमडी अनिल अग्रवाल ने प्लेयर्स के परफॉर्मेंस की सराहना की साथ ही लंबे अंतराल के बाद भी मैदान पर बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीकिशन अग्रवाल ने प्लेयर्स का उत्साहवर्धन किया और उनकी खेल भावना की प्रशंसा की।