scriptप्रिया की मासूमियत के पीछे छुपा है घिनौना आैर खूंखार चेहरा, पुलिस काे भी कर्इ बार दे चुकी है गच्चा | Reality of Murder Accused Priya Seth - Crime History of Priya Seth | Patrika News
जयपुर

प्रिया की मासूमियत के पीछे छुपा है घिनौना आैर खूंखार चेहरा, पुलिस काे भी कर्इ बार दे चुकी है गच्चा

फालना (पाली) हाल अनिता कॉलोनी निवासी प्रिया सेठ का चेहरा जितना मासूम है, वह उतनी ही शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति की रही है।

जयपुरMay 06, 2018 / 01:25 pm

Santosh Trivedi

Murder Accused Priya Seth
जयपुर। फालना (पाली) हाल अनिता कॉलोनी निवासी प्रिया सेठ का चेहरा जितना मासूम है, वह उतनी ही शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति की रही है। अपने साथी पदमपुर (श्रीगंगानगर) निवासी 20 वर्षीय दीक्षांत कामरा और श्रीगंगानगर निवासी लक्ष्य वालिया के साथ मिलकर झोटवाड़ा के शिवपुरी विस्तार निवासी दुष्यंत शर्मा की हत्या करने वाली प्रिया जब भी घिनौना कृत्य करने के बाद पकड़ी जाती है, ऐसा रूप बदलती है कि हर कोई पिघल जाए। हर सवाल का जवाब ऐसे देती है, जैसे झूठ से उसका कभी नाता ही नहीं रहा। यही कारण है कि वह अपराध करती गई और हर बार छूटती गई। एक के बाद दूसरा और दूसरे के बाद तीसरा। आखिरकार चौथी बार ऐसा कृत्य किया, जिसे सुन पूरा शहर सन्न है।
पहला अपराध पेश होने के साथ ही जमानत
करिअर बनाने जयपुर आई प्रिया सेठ ने मौज-मस्ती के चक्कर में अपराध की दुनिया में कदम रखा। अपनी रूम मैट के साथ वह देह व्यापार से जुड़े गिरोह के सम्पर्क में आई और पहली बार 2 जुलाई २०१४ को श्यामनगर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई। उसने पहले पुलिस और फिर अदालत में अपनी मासूमियत का ऐसा स्वांग रचा कि थाने से अदालत पहुंचते ही उसे जमानत मिल गई। मामले में फरार आरोपित पकड़े जाने पर पुलिस ने इस केस में वर्ष 2016 में चालान पेश किया। मामला अभी विचाराधीन है।
चार माह बाद दूसरी वारदात, 3 दिन में जेल से बाहर

देह व्यापार के बाद प्रिया ने लूटपाट का काम शुरू कर दिया। वह एक साथी युवक को लेकर 30 नवम्बर 2014 को रजत पथ पर एटीएम में सेंध मारने पहुंच गई। दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद 600 रुपए ही निकले थे कि पुलिस पहुंच गई और वह एक बिल्डिंग में छुप गई। पुलिस का सामना हुआ तो मासूमियत का ऐसा स्वांग रचा कि पुलिस गच्चा खा गई। साथी युवक को पकडऩे के बाद पुलिस ने उसे दोबारा पीछा कर पकड़ा। साथी युवक को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया लेकिन प्रिया को मासूम मानकर और पूछताछ पूरी बताकर जेल भेज दिया। अदालत से उसे ३ दिन बाद जमानत मिल गई।
अपराध तीसरा और पहले दिन ही मिल गई जमानत
मौज-मस्ती के लिए प्रिया ने रास्ता बदला और धनी लोगों को फांसकर रुपए ऐंठने लगी। ऐसे ही एक व्यक्ति को फांसकर इन दिनों उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। साढ़े सात लाख रुपए वसूलने के बाद वह उससे और रुपए मांग रही थी। युवक ने इसी साल 28 जनवरी को वैशालीनगर थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पड़ताल कर 7 मार्च को उसे गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे ४ दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। फिर 12 मार्च को पुलिस ने और रिमांड पर मांगा लेकिन अदालत ने इनकार कर दिया। उसी दिन उसे जमानत मिल गई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार होते ही उसने परिवादी से समझौता कर लिया।

एफएसएल ने तीनों जगह से जुटाए साक्ष्य
लेडी डॉन प्रिया की घिनौती कहानी को अदालत में साबित करने के लिए पुलिस ने वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य जुटाए हैं। इसके लिए एफएसएल की टीम ने तीन स्थानों का निरीक्षण किया। तीनों ही स्थानों से अहम साक्ष्य मिले हैं। टीम ने पहले वह स्थान देखा, जहां दुष्यन्त को बंधक बनाया गया था। वहां दुष्यंत के सिर के बाल व अन्य साक्ष्य मिले हैं। इसके बाद टीम ने दुष्यंत की कार देखी। उसमें सूटकेस में बंद लाश को आमेर ले जाकर पटका गया था। कार में खून के धब्बों के साथ 2 आरोपितों के पांव के निशान भी मिले हैं। इस खून के नमूनों का मिलान आरोपितों के जूतों में मिले खून के नमूनों से होगा। इसी तरह टीम ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया, जहां लाश फेंकी गई थी। सूटकेस से भी साक्ष्य जुटाए गए हैं।
ग्यारह मई तक होगी पूछताछ

फिरौती के लिए दुष्यन्त का अपहरण और हत्या करने के मामले में गिरफ्तार लेडी डॉन प्रिया सेठ, उसके साथी दीक्षांत और लक्ष्य को शनिवार को अदालत ने पुलिस रिमांड पर सौंपा। उन्हें अब 11 मई को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पड़ताल झोटवाड़ा थाना पुलिस कर रही है।
परिवादी हुआ भूमिगत

प्रिया की गिरफ्तारी होने के साथ ही वैशालीनगर थाने में मामला दर्ज कराने वाले ने पूरे मामले से ही तौबा कर ली। वह अब पुलिस के भी सम्पर्क में नहीं है। मामले की जांच अधिकारी उप निरीक्षक निधि का कहना है कि उसके मोबाइल नम्बर बंद आ रहे हैं।
मुझे अनुराधा से बड़ी डॉन बनना है
प्रिया का कहना है कि वह जो कुछ करती है, उसका उसे कोई मलाल नहीं। गलत प्रवृत्ति के लोग ही उससे संपर्क करते हैं। उन जैसे लोगों को ठगकर वह कुछ गलत नहीं कर रही। पुलिस पूछताछ में प्रिया ने कहा कि वह लेडी डॉन अनुराधा से भी बड़ी डॉन बनना चाहती है। पुलिस के अनुसार वह पिछले कई साल से ऑनलाइन एस्कॉर्ट सेवा के नाम से अनैतिक काम में लिप्त है। सोशल मीडिया में कई जगह उसने अपने मोबाइल नम्बर दे रखे हैं। उसके रडार पर आए लोगों में से वह अधिक रुपए वसूलने वाला व्यक्ति छांटती थी।

Hindi News / Jaipur / प्रिया की मासूमियत के पीछे छुपा है घिनौना आैर खूंखार चेहरा, पुलिस काे भी कर्इ बार दे चुकी है गच्चा

ट्रेंडिंग वीडियो