जयपुर

आरसीए में अविश्वास प्रस्ताव, मोदी और पठान गुट से लिया फीडबैक

आरसीए में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पहले दिन की प्रक्रिया सोमवार को
सम्पन्न हुई। मामले में कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई पूर्व जस्टिस ज्ञानसुधा
मिश्रा ने दोनों पक्षों से करीब एक घंटे बात की।

जयपुरNov 23, 2015 / 06:41 pm

आरसीए में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पहले दिन की प्रक्रिया सोमवार को सम्पन्न हुई। मामले में कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई पूर्व जस्टिस ज्ञानसुधा मिश्रा ने दोनों पक्षों से करीब एक घंटे बात की।

उन्होनें मोदी गुट और पठान गुट से पूरे मसले पर फीडबैक लिया,साथ ही दोनों पक्षों के वकीलों ने अपना-अपना पक्ष रिटायर्ड जज के सामने अपना पक्ष रखा।

इस बैठक के बाद रिटायर्ड जज ने कहा कि खेल परिषद बुधवार को आरसीए वोटर लिस्ट तैयार उसे जारी करेगा। जिसके बाद 28 नवंबर तक दोनों पक्ष अपनी-अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।

इन आपत्तियों पर सुनवाई संभवत 8 या 9 दिसंबर को होगी, जिसके बाद अंतिम सूची तैयार होगी, जिसके बाद अविष्वास प्रस्ताव पर फैसला 10 दिसंबर को सकता है।

उधर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आमीन पठान ने कहा कि लिस्ट जारी होने के बाद वो अपनी आपतियां कमेटी के सामने रखेंगे। जिसके बाद वो अपना गुट की तरफ से वापस अविष्वास लाएंगे।

उधर ललित मोदी गुट ने कहा कि संविधान के तहत काम हो रहा है। गुट का दावा है कि इस बार उनके पक्ष में ज्यादा क्रिकेट संघ है।

Hindi News / Jaipur / आरसीए में अविश्वास प्रस्ताव, मोदी और पठान गुट से लिया फीडबैक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.