scriptRBSE Success Story : पिता मटकी बनाकर चलाते हैं घर, अब बेटी बनीं पूरे जिले की Topper, IAS बनकर करना चाहती है देश की सेवा | RBSE Success Story: Father runs the house by making pots, now daughter became the topper of the entire district, wants to serve the country by becoming an IAS | Patrika News
जयपुर

RBSE Success Story : पिता मटकी बनाकर चलाते हैं घर, अब बेटी बनीं पूरे जिले की Topper, IAS बनकर करना चाहती है देश की सेवा

वो कहते हैं न कि भगवान के घर देर है, मगर अंधेर नहीं। भगवान समय आने पर सब कुछ देता है।

जयपुरMay 21, 2024 / 02:14 pm

Supriya Rani

जयपुर. वो कहते हैं न कि भगवान के घर देर है, मगर अंधेर नहीं। भगवान समय आने पर सब कुछ देता है। बस आपको लगातार मेहनत करनी है। मेहनत से सब कुछ मुमकिन है। सोमवार को आरबीएसई का रिजल्ट जारी हुआ। आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी होते के साथ कई चेहरों पर रौनक छा गई। इस वर्ष भी 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं राजस्थान के बिंदू जिले में एक कुम्हार की बेटी ने टॉप करके माता-पिता की शान पूरे जिले में बढ़ा दी। आर्ट्स स्ट्रीम से विष्णु प्रजापत ने आरबीएसई 12वीं परीक्षा में 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिसके बाद रिश्तेदार और दोस्त उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं।

विष्णु प्रजापत ने बताया सक्सेस का राज

बिंदू जिले में कुम्हार की टॉपर बेटी विष्णु प्रजापत ने सक्सेस का राज बताते हुए कहा कि मैंने रोजाना 6-7 घंटे की पढ़ाई की, सेल्फ स्टडी बेहद जरूरी है। उन्होंने पढ़ाई के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की थी। वे कहतीं हैं कि सुबह हो या शाम, उनका मकसद था केवल पढ़ाई करना। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के दौरान नींद-चैन सब त्याग दिया। पढ़ाई के कारण वे नींद भी बहुत कम लेती थी।

कुम्हार की टॉपर बेटी बनना चाहती हैं आईएएस

कुम्हार की टॉपर बेटी विष्णु प्रजापत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। बताया की वो भविष्य में सिविल सेवा अधिकारी बनना चाहती है। माता पिता ने कहा कि बेटी आईएएस बनना चाहती है और वे इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रोत्साहित करेंगे। बता दें, विष्णु के पिता सत्यनारायण प्रजापत पेशे से कुम्हार हैं। वे मटकी बनाने का काम करते हैं, रोज मटकी बनाकर शहर में सप्लाई करते हैं। उन्होंने बड़ी मेहनत से अपनी बेटी को पढ़ाई। विष्णु 4 भाई-बहन हैं, दो बहनें और दो भाई।

Hindi News / Jaipur / RBSE Success Story : पिता मटकी बनाकर चलाते हैं घर, अब बेटी बनीं पूरे जिले की Topper, IAS बनकर करना चाहती है देश की सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो