राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जीएम ट्रैफिक मनोज बंसल ने बताया कि हादसे को लेकर रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है। किसी भी रोडवेज बस को डायवर्ट या रद्द नहीं किया गया है। अभी 15 से 20 रोडवेज हर दिन प्रयागराज जा रही है। जिनका संचालन यथावत है।
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि प्रयागराज में हादसा हुआ है। लेकिन राजस्थान से अभी ट्रेनें वैसे ही संचालित हो रही है, जैसे पहले संचालित हो रही थी। अभी किसी ट्रेन को रद्द या डायवर्ट नहीं किया गया है। आगे जैसी स्थिति रहेगी, उस आधार पर निर्णय लिया जाएगा।