आज 3 बजे जारी होंगे परिणाम
परीक्षार्थी अपने परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर तथा पीएसपी पोर्टल पर देख सकेंगे। छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in पर रोल नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। परिणाम आरबीएसई सचिव कृष्ण कुणाल की ओर से जारी किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक दोपहर 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा।
शिक्षा विभाग ने ट्विट कर दी जानकारी
बुधवार दोपहर आरबीएसई 10वीं के परिणाम घोषित होने से पूर्व ही शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी ट्विट कर साझा की। ट्विट में लिखा कि ‘शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, श्री कृष्ण कुणाल द्वारा 30 मई 2024, गुरुवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, शिक्षा संकुल, जयपुर में दोपहर 3 बजे कक्षा 8 एवं 5 का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा’ ।