Ravindra Singh Bhati: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही सुर्खियों में आए निर्दलीय विधायक और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो लगाकर दावा किया है कि एक कंपनी ने भाटी को करोड़ों रुपए की बुलेट प्रूफ कार को गिफ्ट किया है। इसके बाद से ही ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यूजर ने दावा किया है GWM कंपनी ने रविंद्र सिंह भाटी को GWM टैंक 500 नाम की बुलेट प्रूफ कार गिफ्ट की है। GWM कंपनी की इस बुलेट प्रूफ कार की कीमत 45 करोड़ रुपए बताई जा रही है। GWM यानी ग्रेट वॉल मोटर्स चाइना की कार निर्माता कंपनी है, जो अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है। वहीं इस दावे पर रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि मुझे इस तरह की कोई कार नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर कुछ भी चल सकता है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सरकार ने बढ़ाई रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा
गौरतलब है कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी के बाद राजस्थान की भजनलाल सराकर ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। भाटी को दो PSO देने का फैसला किया गया है। वहीं पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, धमकी के बाद राजस्थान में रविंद्र सिंह भाटी को सुरक्षा देने की मांग उठने लगी थी। समर्थकों ने भाटी को असामाजिक तत्वों से जान का खतरा बताते हुए जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया था। भाटी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर बाड़मेर एसपी ने आदेश जारी कर दिए है।