भाजपा को चिंता में डाला
शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी की तरह निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को चिंता में डाल दिया है। भाजपा के उम्मीदवार को अधिक नुकसान होने डर सता रहा है। पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल से टिकट दिया था। पवन सिंह ने आसनसोल से लड़ने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर गए।
दोनों पर बीजेपी की B टीम होने का आरोप
रविंद्र सिंह भाटी और पवन सिंह दोनों पर ही विपक्षी पार्टियां बीजेपी की B टीम होने का आरोप लगाती रही है। दोनों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से पहले भाजपा से टिकट मांगा था। जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो बगावत कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे।
युवाओं में काफी क्रेज
रविंद्र सिंह भाटी और पवन सिंह का युवाओं में काफी क्रेज है। रविंद्र सिंह भाटी छात्र राजनीति से आगे बढ़े तो पवन सिंह भोजपुरी के गाने और एक्टिंग से राजनीति में आए। भाटी की ही तरह पवन सिंह के भी हर सभा में काफी भीड़ उमड़ रही है। दोनों के नामांकन सभा के दौरान समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे। दोनों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक रही।