कटारिया ने कहा कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों के एक ही नंबर आना तो चमत्कार ही है। आज दिन तक ऐसा देखा नहीं कि परिवार के सभी लोगों के इंटरव्यू में एक जैसे ही नंबर आएं हों। यह निश्चित रूप से जांच का विषय हैं। एकदम से तो किसी पर आरोप नहीं लगा सकते, लेकिन मैं सोचता हूं कि इस चमत्कार में कुछ ना कुछ चीज निकल सकती है।
टैलेंट की ठीक तरीके से जांच होनी चाहिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि डोटासरा के परिवार के सदस्य हैं इसलिए मामले पर उनको प्रतिक्रिया देनी चाहिए। सरकार हमेशा निरपेक्षता की बात करती है तो डोटासरा को आगे आना चाहिए। बच्चे टैलेंटेड हो सकते हैं, लेकिन उस टैलेंट की ठीक तरीके से जांच होनी चाहिए। ताकि सच्चाई सामने आए। उन्होंने कहा कि राजनीति में उच्च पद पर बैठे व्यक्ति के परिवार से किसी का चयन होता है तो सवाल उठते ही हैं। उनको खुद को निरपेक्ष और सटीक तरीके से स्पष्टीकरण देना चाहिए। साथ ही मामले को सरकार को भी संज्ञान लेना चाहिए।
सत्ता प्रतिभागी और परिणाम साथ लेकर आती है राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में ट्वीट करके लिखा कि जब सत्ता आती है तो प्रतिभागी और परिणाम साथ लाती है। यह संयोग है या प्रयोग यह तो खुदा ही जाने और फिर लिखा, ‘न जाने कब क्या हो जाए’। राठौड़ ने डोटासरा के रिश्तेदारों की अंक तालिका की फोटो भी पोस्ट की।