जयपुर

बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर दुष्कर्म का केस, युवती ने लगाए गंभीर आरोप; बोली- जयपुर में रेप किया

Devendra Budia News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हरियाणा की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

जयपुरJan 25, 2025 / 04:33 pm

Nirmal Pareek

Devendra Budia News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हरियाणा की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर आदमपुर पुलिस ने बूड़िया के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 354 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के बयान और सबूतों के आधार पर देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ आगे की जांच की जाएगी।

विदेश भेजने के बहाने शोषण का आरोप

शिकायतकर्ता युवती ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र बूड़िया ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। युवती ने दावा किया कि बूड़िया ने उसे चंडीगढ़ के एक होटल और जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर दुष्कर्म किया। उसने यह भी कहा कि बूड़िया ने उसे सलमान खान से अपनी पहचान का हवाला देकर स्टार बनाने का वादा किया और जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में BJP MLA बाबू सिंह की अनुशंसा पर बने तीन नए राजस्व गांव, हाईकोर्ट ने लगाई रोक; सरकार को किया तलब

कैसे शुरू हुआ मामला?

युवती ने बताया कि 2022 में उसने अपने परिजनों से विदेश जाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद 2023 में उसके पिता उसे देवेंद्र बूड़िया के पास लेकर गए। बूड़िया ने उसकी मदद का आश्वासन देते हुए उसका दाखिला चंडीगढ़ की एक एकेडमी में करवाया। बाद में उसे जयपुर बुलाकर खातीपुरा में एक पीजी दिलाया और वहीं के एक कोचिंग संस्थान में एडमिशन करवा दिया।
युवती ने बताया कि जयपुर के फ्लैट में बुलाकर बूड़िया ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो बूड़िया ने सलमान खान से अपनी पहचान और उसे स्टार बनाने की बात कहकर उसे डराने की कोशिश की। युवती ने कहा कि वह काफी समय तक डर और धमकियों के कारण चुप रही, लेकिन बाद में परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

महासभा में चल रहा है विवाद

गौरतलब है क कि इस केस की टाइमिंग को बिश्नोई महासभा में चल रहे विवाद से जोड़ा जा रहा है। देवेंद्र बूड़िया और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुलदीप बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। एफआईआर आदमपुर थाने में दर्ज की गई, जिसे कुलदीप बिश्नोई का गढ़ माना जाता है।
यह भी पढ़ें

कोटा में बढ़ते आत्महत्या के मामलों से सहमा राजस्थान: टीकाराम जूली ने जताई चिंता, 17 दिन में 6 छात्रों ने किया सुसाइड

Hindi News / Jaipur / बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर दुष्कर्म का केस, युवती ने लगाए गंभीर आरोप; बोली- जयपुर में रेप किया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.