हुआ यूं कि रविवार दोपहर बलात्कार (
Jaipur Rape Case ) के मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा चिल्लाती हुई 35 वर्षीय महिला आग की लपटों में घिरी हुई थाने में घुस गई। यह देख वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। तभी कांस्टेबल अमर सिंह ने आग की लपटों में घिरी महिला को बचाने का प्रयास किया। अमर सिंह को देख अन्य पुलिसकर्मी थाने से दरी ले आग बुझाने में जुट गए। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अस्पताल में महिला की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं अमरसिंह का हाथ भी झुलस गया।
अस्पताल में महिला के पति ने आरोप लगाया कि वह सेवानिवृत्त फौजी है। यहां झोटवाड़ा क्षेत्र में परिवार सहित रहता है और मूलत: सीकर क्षेत्र निवासी है। चार वर्ष पहले नौकरी के दौरान गांव के परिचित रिश्तेदार को जयपुर में पढऩे के दौरान पत्नी और बच्चों को संभालने के लिए कहा था। 29 वर्षीय आरोपी ने नशीला शीतल पेय पिलाकर पत्नी से बलात्कार (
Crime News In Hindi ) किया। बाद में डरा धमकाकर बलात्कार करता रहा और ब्लैकमेल कर रुपए भी वसूलता रहा।
पत्नी (
woman crime news ) ने आपबीती बताई, तब जाकर आरोपी के खिलाफ वैशाली नगर थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया। लेकिन इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। पुलिस की अभद्र भाषा और बयानों से पत्नी काफी परेशान हो चुकी थी। आखिरकार पत्नी ने पुलिस की प्रताडऩा और आरोपी के खुलेआम घूमने से त्रस्त हो यह कदम उठा लिया।
महिला अपने बेटे के साथ थाने पहुंची थी। थाने के बाहर आग लगा अंदर चली गई। आग बुझाने में एक पुलिसकर्मी भी झुलस गया। बलात्कार के मामले की जांच चल रही थी। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
विकास शर्मा, डीसीपी वेस्ट, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट