कटारा की रिमांड मांगेगी एसओजी
एसओजी ने पूछताछ के लिए उसे जेल से सोमवार को ही गिरफ्तार किया है। एंटी चीटिंग सेल के प्रभारी रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दोनों तत्कालीन सदस्यों से आमने-सामने पूछताछ कर रही है। एसओजी कटारा को रिमांड पर लेने के लिए आज पेश करेगी। एसओजी यह भी पड़ताल कर रही है कि बाबूलाल कटारा के पास पेपर कैसे आया। उसके पास पेपर से जुड़ी क्या जिम्मेदारी थी। एसओजी एडीजी विजय कुमार सिंह ने दावा किया है कि राईका के बेटे-बेटी के बारे में दो माह पहले ही साक्ष्य मिल गए थे। साक्ष्यों की पुष्टि के बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद ही उनके पिता
रामूराम राईका को गिरफ्तार किया गया है।
फुल कमीशन की बैठक में भी शामिल
उसके कार्यकाल के दौरान दीपक उप्रेती, डॉ. भूपेंद्र यादव, डॉ. शिवसिंह राठौड़, डॉ.जसवंत राठी और संजय श्रोत्रिय आयोग के अध्यक्ष रहे। बुलाए जाने पर वह गोपनीय चर्चा, फुल कमीशन की बैठक में भी बैठता था।