scriptदेखें वीडियो: नन्हें-मुन्हें स्टार अचीवर्स का रैंपवॉक | Rampwalk of Kids Star Achievers | Patrika News
जयपुर

देखें वीडियो: नन्हें-मुन्हें स्टार अचीवर्स का रैंपवॉक

नन्हें-मुन्हें स्टार अचीवर्स ने किया रैंपवॉक, मिला सम्मान

जयपुरApr 01, 2023 / 09:48 pm

Divyansh Sharma

c33002ce-3ddb-422d-94e3-f10c929eab30.jpg
कमर्शियल एक्ट्स, टीवी सीरियल व म्यूज़िक एलबम्स में मॉडलिंग और एक्टिंग जैसे हुनर को टीवी और फिल्मों के जरिए शोकेस कर चुके 18 बच्चों को आरएएस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने रैंपवॉक करने के साथ अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। अपने टैलेंट और कॉन्फिडेंस से राजस्थान का नाम रोशन कर चुके नन्हें-मुन्हों के हुनर की सरहाना की गई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jo39m
कार्यक्रम के बारे में अशोक राज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किड्स फैशन शो व बेबी कॉन्टेस्ट का आयोजन होने जा रहा है। राजस्थान के नन्हें टैलेंट को प्रोत्साहन देने की कोशिश में हम बच्चों के पोर्टफोलियो शूट कर कैलेंडर्स तैयार करते है साथ ही रैंपवॉक मॉडलिंग की टिप्स भी देते है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jo39n
वहीं एक्ट टू एक्शन, स्क्रीन एक्टिंग स्कूल के फाउंडर कृतेश अग्रवाल ने बताया कि इंटरनेशनल व नेशनल मॉडल्स इन बच्चों को ट्रेनिंग देंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jo39i
कार्यक्रम में भीलवाड़ा से धनिकष, जोधपुर से हेमांग, कोटा से आन्या गलाव, मिहान चांदवानी, बीकानेर से उत्पल कटारिया, दौसा से आद्विका शर्मा, अर्जुन शर्मा, अवनि शर्मा, यथार्थ जैन, सान्वी दरगानी, वेद शर्मा, प्रणय मालपानी, वीरेन पंवर, काशी कम्बोज, सौभाग्य सिंह, शाश्वत सिंह, रुषाली पॉल, भव्य सिंह की अचीवमेंट्स पर रौशनी डाली गई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jo39d

Hindi News / Jaipur / देखें वीडियो: नन्हें-मुन्हें स्टार अचीवर्स का रैंपवॉक

ट्रेंडिंग वीडियो