scriptRajya Sabha Election 2024 : राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होंगे चुनाव, जानें कब आएगा रिजल्ट | Rajya Sabha Election 2024 Rajasthan 3 Rajya Sabha seats Manmohan Singh Bhupendra Yadav Kirodi Lal Meena Elections on 27 February know results will come | Patrika News
जयपुर

Rajya Sabha Election 2024 : राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होंगे चुनाव, जानें कब आएगा रिजल्ट

Rajya Sabha Election 2024 : राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होंगे। जानें कब आएगा रिजल्ट?

जयपुरJan 30, 2024 / 09:53 am

Sanjay Kumar Srivastava

kirodi_lal_meena_bhupendra_yadav_manmohan_singh.jpg

Kirodi Lal Meena – Bhupendra Yadav – Manmohan Singh

Rajya Sabha Election 2024 : राजस्थान से राज्यसभा की रिक्त सीटों पर चुनाव का एलान कर दिया गया है। राजस्थान की इन 3 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होंगे। राजस्थान की जिन 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। उनमें से एक सीट किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। बाकी दो अन्य राज्यसभा सांसद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के कार्यकाल खत्म होने की वजह से खाली होगी। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का कार्यकाल 3 अप्रैल को खत्म हो जाएगा। राजस्थान से 10 राज्यसभा सांसद चुने जाते हैं। एक सीट रिक्त चल रही है जबकि 6 सीटों पर कांग्रेस तो 3 पर भाजपा के सांसद काबिज हैं।

वर्तमान स्थिति में जिन तीन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से 2 भाजपा और 1 कांग्रेस के खाते में जाती हुई दिख रही है। पूरे देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी। 13 राज्यों के 50 सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल व दो राज्यों के 6 सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा सांसद के पद से दिया इस्तीफा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधौपुर से जीत दर्ज की थी। विधायक बनने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। जिस वजह से एक राज्यसभा सीट रिक्त हो गई, अब इस सीट पर मतदान होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें – हिजाब पर बालमुकुंदाचार्य और किरोड़ी लाल मीणा के तीखे सवाल, जानें क्या कहा?

8 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन

राज्य के मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्यसभा चुनाव को लेकर 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगी, जबकि 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 16 फरवरी को नामांकन स्क्रूटनी होगी। 20 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। फिर 27 फरवरी की शाम 5 बजे मतगणना होगी। चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें – Good News : कांग्रेस सरकार का अध्यादेश बनेगा कानून, भजनलाल सरकार के पेश विधेयक को मिली मंजूरी

https://youtu.be/v5nMiPdnlXY

Hindi News / Jaipur / Rajya Sabha Election 2024 : राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होंगे चुनाव, जानें कब आएगा रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो