आखिर में उन्होंने टंकी पर चढ़ने का निर्णय लिया। इसके बाद 5 हजार युवा मित्रों की बहाली के लिए चल रहे धरने के 70वें दिन शुक्रवार को तीन लड़कियों सहित 13 जने पानी की टंकी पर चढ़े थे, जो शनिवार शाम को नीचे उतर गए।
गौरतलब है कि राजस्थान में लगभग 5000 राजीव गांधी युवा मित्र नौकरी कर रहे थे। जिन्हें भजनलाल सरकार के गठन के बाद हटा दिया गया था। इसके बाद जयपुर के शहीद स्मारक पर बेरोजगार हुए युवा मित्रों ने धरना शुरू कर दिया। धरने के दौरान कई युवा मित्र बीमार भी हो चुके है। जिसमें एक युवा मित्र दौसा लालसोट निवासी राजकुमार गुप्ता की मौत हो चुकी है।