विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की है। राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संविधान के आर्टिकल 164 (2) के अनुसार मंत्रिमंडल सामूहिक उत्तरदायित्व के आधार पर काम करता है और एक मंत्री का बयान पूरे मंत्रिमंडल और सरकार का बयान माना जाता है।
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपनी सरकार को पेपर लीक कांड का जिम्मेदार बताते हुए विफलता को उजागर कर रहे हैं। सरकार के मंत्री गुढ़ा कर रहे हैं कि इस वीक सरकार में पेपर लीक होने से कोई नहीं रोक सकता। मंत्री की स्वीकारोक्ति के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।इससे पहले प्रदेश भाजपा ने भी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि राजस्थान की वीक सरकार फेल है, यह हम नहीं बल्कि खुद सरकार के मंत्री का बयान है।
यह कहा था मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने
दरअसल इससे पहले सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि सरकार परीक्षाएं कराने में पूरी तरीके से फेल साबित हुई है। बेरोजगारों और युवाओं के साथ गलत हो रहा है, बिना किसी मिलीभगत के सरकार में पेपर आउट नहीं हो सकते हैं। दोषियों पर कोई कार्रवाई सरकार नहीं कर रही है इसलिए इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हों ऐसे ोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
किरोड़ी मीणा ने भी की थी सीबीआई जांच की मांग
इससे पहले बुधवार रात भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर डाली थी। किरोड़ी मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस की छापेमारी से कुछ हासिल नहीं होगा। चूंकि भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका एसओजी की मिलीभगत से सुरक्षित जगह पर पहुंच चुके हैं जिस अधिकारी ने दोनों की मदद की है उसका नाम मैं पहले ही एडीजी अशोक राठौड़ को दे चुका हूं, जब पेपर में दोनों की मिलीभगत सामने आ गई थी तो तुरंत गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई दोनों को भागने का मौका क्यों दिया गया।
सूचना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, दोनों के साथ सरकार और ऊंचे पदों पर बैठे लोग शामिल हैं, उन्हें डर है कि उन्होंने मुंह खोला तक उनकी पूरी पोल खुल जाएगी इसलिए तो सीबीआई जांच जरूरी है इसके लिए सरकार तैयार नहीं होती है, सरकार जांच के नाम पर अपनों को बचाने के लिए लेकर पूरी तरह से जुटी है।
वीडियो देखेंः- Paper Leak मामला, CM Ashok Gehlot का बड़ा बयान