scriptRamgarh Bandh Digital Campaign का हिस्सा बने Rajendra Rathore, जानें आप कैसे जुड़ सकते हैं मुहीम से | Rajendra Rathore supports Patrika Campaign for Ramgarh Lake Dam Jaipur | Patrika News
जयपुर

Ramgarh Bandh Digital Campaign का हिस्सा बने Rajendra Rathore, जानें आप कैसे जुड़ सकते हैं मुहीम से

Patrika Campaign for Ramgarh Lake Dam Jaipur :उपनेता प्रतिपक्ष ने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन से पत्रिका के इस डिजिटल कैंपेन से ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ने और रामगढ़ बांध के खूबसूरत भविष्य के लिए अपना बहुमूल्य समर्थन देने की अपील भी की है।

जयपुरAug 20, 2020 / 11:31 am

Nakul Devarshi

Rajendra Rathore supports Patrika Campaign for Ramgarh Lake Dam Jaipur
जयपुर।

पत्रिका के ‘आओ पुनर्जीवित करें रामगढ़’ डिजीटल कैंपेन को पहले दिन ही ‘आम’ और ‘ख़ास’ सभी का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आज से शुरू हुए इस कैम्पेन से जुड़कर हर वर्ग के लोग रामगढ़ बांध को एक बार फिर से जीवित करने की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।
राठौड़ ने भी जताई चिंता
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी परिता के इस डिजिटल कैम्पेन को सराहा है। कैम्पेन का हिस्सा बनते हुए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। राठौड़ ने कहा है कि रामगढ़ बांध प्राचीन समय से ही जयपुरवासियों के पेयजल स्त्रोत का प्रमुख केन्द्र रहा है। बांध में आज जगह-जगह अतिक्रमण, एनिकट, बहाव क्षेत्र में मिट्टी और कंक्रीट की सड़क बनने जैसे कई अवरोधों की वजह से ये अपने अस्तित्व व भव्यता को बचाए रखने के लिए जूझ रहा है।
उपनेता प्रतिपक्ष ने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन से पत्रिका के इस डिजिटल कैंपेन से ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ने और रामगढ़ बांध के खूबसूरत भविष्य के लिए अपना बहुमूल्य समर्थन देने की अपील भी की है।

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%86%E0%A4%93_%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4_%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%97%E0%A4%A2%E0%A4%BC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%97%E0%A4%A2%E0%A4%BC%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A7?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आज से शुरू हुआ डिजिटल कैम्पेन
अपनी पहचान खोते जा रहे रामगढ़ बांध का वैभव लौटाने के लिए पत्रिका की ओर से #आओ_पुनर्जीवित_करें_रामगढ़ का डिजिटल कैंपेन शुरु किया गया है। इस डिजिटल जनआंदोलन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए आमजन से अपील की जा रही है। इसके माध्यम से मिले समर्थन को हाईकोर्ट और प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
आपका एक मिनट बदल सकता है तस्वीर:
एक खूबसूरत भविष्य के लिए आपका समर्थन जरूरी है। आप डिजीटल माध्यम से भी अभियान को अपना समर्थन दे सकते हैं। इसे हाईकोर्ट और राजस्थान के मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
क्या करें:
दिए गए लिंक पर जाकर अभियान को समर्थन दें। यह बेहद संक्षिप्त फार्म है, जो एक मिनट से भी कम समय में पूरा हो जाता है।

www.surveymonkey.com/r/ramgarh_dam

Hindi News / Jaipur / Ramgarh Bandh Digital Campaign का हिस्सा बने Rajendra Rathore, जानें आप कैसे जुड़ सकते हैं मुहीम से

ट्रेंडिंग वीडियो