दुधारू की शर्त जोड़कर अपात्र किया
राठौड़ ने कहा कि सरकार ने लंपी स्कीन डिजिज (एलएसडी) से 76 हजार गोवंश मृत माने और जब सहायता देने का अवसर आया तो उसमें भी दुधारु गौवंश होने की शर्त जोड़ दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में पशुपालक पात्र होने के बावजूद अपात्र की श्रेणी में आ गए। हैरानी की बात है कि जब बजटीय घोषणा में प्रति 2 दुधारू पशुओं के हिसाब से 20 लाख पशुपालकों को लाभान्वित करने की बात कही गई है तो मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 90 लाख पशुपालकों को कैसे लाभान्वित किया जाएगा ?
Rajasthan Assemble Election 2023: कांग्रेस-भाजपा के सियासी समीकरण बिगाड़ेगे केजरीवाल, 18 को श्रीगंगानगर में रैली
घोषणा के बाद भी बीमा योजना शुरू नहीं की
राठौड़ ने कहा कि पशुपालकों के सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री पहले यह बताएं कि कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में लघु और सीमांत किसानों के पशुधन के मुफ्त बीमा की घोषणा की थी उसे 3 साल तक शुरु क्यों नहीं किया ? विधानसभा में मेरे स्वयं के प्रश्न के जवाब में सरकार ने स्वीकारा है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार का कार्यकाल प्रारम्भ होने के वर्ष 2019 से सितंबर 2022 तक लघु और सीमांत किसानों के लिए मुफ्त बीमा योजना संचालित नहीं थी।