scriptराजस्थान के कर्मचारियों को मिली डबल सैलेरी, विभाग ने की अकाउंट से नहीं निकालने की अपील; जानें पूरा मामला | Rajatsthan State Electricity Transmission Corporation get double salary department appealed not to withdraw | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के कर्मचारियों को मिली डबल सैलेरी, विभाग ने की अकाउंट से नहीं निकालने की अपील; जानें पूरा मामला

राजस्थान में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को डबल सैलेरी मिल गई है। रात को अकाउंट में सैलरी का मैसेज आया और फिर बुधवार शाम को फिर मैसेज पहुंचा तो कर्मचारी चौंक गए। जानें पूरा मामला…

जयपुरSep 05, 2024 / 08:00 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Govt: राजस्थान में समय पर तनख्वाह नहीं मिलने से परेशान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के बड़ी संख्या में कर्मचारियों को डबल सैलेरी मिल गई। तकनीकी खामी के कारण ऐसा हुआ। पहले तो रात को अकाउंट में सैलरी का मैसेज आया और फिर बुधवार शाम को फिर मैसेज पहुंचा तो कर्मचारी चौंक गए।
इनमें ज्यादातर पुर सिटी सर्कल के कर्मचारी शामिल हैं। इसके बाद निगम प्रशासन की नींद टूटी और मैसेज भेजकर अकाउंट से पैसा नहीं निकालने की अपील की। इस बीच कर्मचारियों ने आगामी सैलेरी में एडजस्ट करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का बदल गया नक्शा! इन 12 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने आदेश किए जारी

विभाग पैसा वापस लाने का कर रहा प्रयास

बताया जा रहा है कि इस खामी से करीब 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ट्रांजैक्शन हुआ है। अब यह जांच का विषय है कि यह खामी बैंक स्तर पर हुई है या अफसरों के स्तर पर।
इस मामले में अकाउंट ऑफिसर सुनील शर्मा के जरिए मैसेज भेजा गया। इसमें बताया गया कि यह गडबड़ी बैंक के सॉफ्टवेयर से हुई है। विभाग की ओर से बैंक के माध्यम से पैसा वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार सैलरी भी तीन दिन बाद आई।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के कर्मचारियों को मिली डबल सैलेरी, विभाग ने की अकाउंट से नहीं निकालने की अपील; जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो