scriptRajasthan Weather: पूरब में सर्दी की दस्तक, दिन में गर्मी से सहमी, जानिए बीती रात मौसम का हाल… | Rajasthan Weather: Winter knocks in the east, scared of the heat during the day, know the weather condition of which district last night... | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: पूरब में सर्दी की दस्तक, दिन में गर्मी से सहमी, जानिए बीती रात मौसम का हाल…

मौसम विज्ञानियों के नुसार आगामी 15 नवंबर से प्रदेश के मौसम में आंशिक रूप से बदलाव होने और सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।

जयपुरNov 09, 2024 / 10:00 am

anand yadav

जयपुर। कार्तिक मास में दिन में पारे के असामान्य बर्ताव ने मौसम के सर्द मिजाज को नरम कर दिया है। रही कसर पश्चिमी सतही हवाओं ने पूरी कर दिन में पारे की रफ्तार को और हवा दी है। माना जा रहा है कि अगले चार पांच दिनों तक प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में सर्दी की सुगबुगाहट थमी रहेगी। हालांकि प्रदेश के पूर्वी इलाकों में धीमी रफ्तार से गुलाबी सर्दी रफ्तार पकड़ने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार इस बार प्रदेश में अच्छे मानसून के कारण सर्दी की शुरूआत जल्द होने की उम्मीद थी। लेकिन पछुआ हवाएं चलने और प्रशांत महासागर में अलनीना की सुस्ती सर्दी के मौसम पर भारी पड़ी और नवंबर माह का पहला पखवाड़ा लगभग गर्म ही बीत रहा है। मौसम विज्ञानियों के आकलन के अनुसार आगामी 15 नवंबर से प्रदेश के मौसम में आंशिक रूप से बदलाव होने और सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः गुलाबीनगर में भी दमघोटू जहरीली हवा की दस्तक,एक्यूआइ 300 पार, जानिए कौनसे इलाके में कितना वायु प्रदूषण

24 जिलों में रात में गिरा पारा

बीती रात प्रदेश के 24 जिलों में रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट होने पर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज होने से मौसम का मिजाज सर्द रहा। प्रदेश के पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू में बीती रात पारा 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं सिरोही 14 डिग्री तापमान के साथ बीती रात सबसे सर्द जिला रहा। राजधानी जयपुर में भी बीती रात पारा 1.5 डिग्री गिरकर 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः ला नीना की सुस्ती से विंटर एक्सप्रेस की धीमी चाल, जानें नवंबर में कब से बदलेगा मौसम का मिजाज

कहां कितना बीती रात पारा
प्रदेश में बीती रात हवा में सापेक्षित आर्द्रता 30- 60 फीसदी रहने पर रात के तापमान में गिरावट देखी गई। पूर्वी इलाकों में रात में पारा लुढ़का लेकिन पश्चिम के दो तीन जिलों में अब भी पारा 20 डिग्री से ज्यादा रहा है। वहीं पश्चिमी जिलों में भी रात के तापमान में अब नरमी आने लगी है। बीती रात सीकर 15.7, भीलवाड़ा 16.4, जालोर 16.7, डबोक 16.7, करौली 17.2, अजमेर 17.3, संगरिया 17.4, चूरू 17.5, चित्तौड़गढ़ 17.4, अंता बारां 17.7, पिलानी 18.4, धौलपुर 18.7, जोधपुर शहर 18.3, श्रीगंगानगर 18.8, डूंगरपुर 18.7, कोटा 19.4, और अलवर में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: पूरब में सर्दी की दस्तक, दिन में गर्मी से सहमी, जानिए बीती रात मौसम का हाल…

ट्रेंडिंग वीडियो